Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आतंकियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त; पाकिस्तान में छिपा है एक आतंकी

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:02 PM (IST)

    कश्मीर में पुलिस ने दो आतंकियों आदिल अहमद ठोकर और आसिफ डार की संपत्ति जब्त की। आसिफ डार पाकिस्तान में छिपा है और उसकी बारामुला स्थित जमीन जब्त की गई। आदिल ठोकर का मकान पहलगाम हमले के बाद गिराया गया था। आसिफ डार बीते छह वर्षों से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल है और भारत के खिलाफ जहर उगलता था। वह हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से भी जुड़ा था।

    Hero Image
    पुलिस ने कश्मीर में जब्त की दो आतंकियों की संपत्तियां। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर में आतंकी पारिस्थितिक तंत्र के समूल नाश के अभियान को जारी रखते हुए पुलिस ने मंगलवार को दो आतंकियों आदिल अहमद ठोकर उर्फ आदिल गुरी और आसिफ डार की संपत्तियां जब्त की है। आतंकी आसिफ डार पाकिस्तान में छिपा हुआ है और उत्तरी कश्मीर के बांडी पायीन बारामुला में स्थित उसकी करीब एक करोड़ रुपये की करीब 21 हजार स्क्वायर फीट जमीन जब्त की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिल ठोकर दक्षिण कश्मीर में गुरी बिजबिहाड़ा अनंतनाग का रहने वाला है और उसका मकान पहलगाम हमले के बाद गिराया गया था। पुलिस ने कथित तौर पर दावा किया था कि वह भी पहलगाम हमले के गुनाहगारों में शामिल है। आसिफ डार बीते छह वर्ष से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में सक्रिय है। उसके खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उद्घोषणा भी जारी की हुई है। वह आतंकियों के मुखपत्र कश्मीर फाइटस पर भी सक्रिय रहा है।

    करीब तीन चार वर्ष पहले तक वह सऊदी अरब में था और वहां से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलते हुए कश्मीर में आजादी के नारे और आतंकी हिंसा को सही ठहराता रहा है। वह हिजबुल मुजाहिदीन में भी सक्रिय रह चुका और बाद में वह लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट के साथ जुड़ गया।

    मौजूदा समय में उसके पाकिस्तान में छिपे होने की सूचना है। वह पीपुल्स कान्फ्रेंस में भी सक्रिय रह चुका है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आसिफ डार के खिलाफ श्रीनगर और बारामुला में विभिन्न पुलिस थानों में अलग अलग मामले दर्ज हैं। वह सीमा पार से कश्मीर में अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए आतंकी गतिविधियां चला रहा है।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आसिफ डार के खिलाफ परिमपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के तहत आज उसकी बांडी पायीन बारामुला में एक करोड़ रुपये मूल्य की जमीन एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब्त की गई है। यह संपत्ति उकसे पिता मोहम्मद मकबूल डार के नाम पर पंजीकृत है। इसी बीच जिला अनंतनाग के गुरी बिजबिहारा में पुलिस ने लश्कर आतंकी आदिल हुसैन ठोकर उर्फ आदिल गुरी की संपत्ति भी जब्त की है।

    आदिल गुरी करीब छह साल पहले आतंकी बनने पाकिस्तान गया था और उसके वापस लौटने और उसे दक्षिण कश्मीर में सक्रिय होने का दावा किया जाता है। बैसरन पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने पहले कथित तौर पर दावा किया था कि आदिल उन आतंकियों में शामिल है, जिन्होंने यह घिनौना कृत्य किया है।