उपराज्यपाल हर माह उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के कामकाज की करेंगे समीक्षा
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को ईज आफ डूईंग बिजनेस (कारोबार में सुगमता) में जम्मू कश्मीर की रैंकिग में सुधार के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निवेश के प्राप्त प्रस्तावों का तत्परता से निपटारा किया जाए।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को ईज आफ डूईंग बिजनेस (कारोबार में सुगमता) में जम्मू कश्मीर की रैंकिग में सुधार के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निवेश के प्राप्त प्रस्तावों का तत्परता से निपटारा किया जाए। उपराज्यपाल यह निर्देश बुधवार को यहां उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की कार्यप्रणाली व उपलब्धियों की उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा करते हुए जारी किए। उन्होंने कहा कि वह (उपराज्यपाल) खुद हर माह बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा किया करेंगे।
सचिवालय में हुई बैठक में द्योग एवं वाणिज्य विभाग की कार्यप्रणाली का जायजा लेते हुए उपराज्यपाल ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को कारोबारियों, व्यापारियों और उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों से नियमित बैठक कर उनके मुद्दों का संज्ञान लेने को कहा। बैठक में तय किया कि मुख्य सचिव हर तीन माह बाद कारोबारियों, व्यापारियों और उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों से बैठक कर उन्हें पेश आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्हें हल करने के लिए यथोचित्त कार्रवाई करेंगे। उपराज्यपाल अगस्त के पहले सप्ताह में जम्मू में उद्योग एवं कारोबार जगत के लोगों के साथ एक बैठक भी करेंगे। इसी तरह की बैठक उन्होंने 25 जून को कश्मीर के कारोबारियों और उद्योगपतियों के साथ भी की थी। लगभग दो घंटे तक जारी रही बैठक में उपराज्यपाल ने प्रदेश में निवेश के प्रस्तावों की मौजूदा स्थिति, औद्योगिक क्षेत्रों की प्रगति, मेडिसिटी, आन लाइन सेवाओं और उद्योग जगत की विभिन्न हस्तियों के साथ तय किए समझौता दस्तावेज (एमओयू) पर हुए काम पर संबधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने जम्मू कश्मीर में निवेश के प्राप्त प्रस्तावों के संदर्भ में सभी आवश्यक सरकारी औपचारिकताओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। निजी औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान : उपराज्यपाल ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को जम्मू कश्मीर के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए निजी औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने प्रदेश में विकसित की जा रही मेडि सिटी पर अब तक हुए कामकाज का भी ब्योरा तलब किया। उन्होंने कहा कि यह मेडिसिटी जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ साथ प्रदेश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगी। उन्होंने ईज आफ डूईंग बिजनेस रैंकिग (कारोबार में सुगमता)में जम्मू कश्मीर की रैंकिग में सुधार के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया। उन सभी विषयों और क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए,जिनमें सुधार की जरूरत है और तदनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएं। आनलाइन सेवाओं पर फीडबैक लें :
मुख्य सचिव डा. अरुण कुमार मेहता ने संबंधित अधिकारियों को उपयोगकर्ताओं से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की आनलाइन सेवाओं पर फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि वह इन्हें ई-उन्नत और आरएएस के साथ एकीकृत करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।