Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2024: 'जनता का भरोसा तोड़ना चाहते हो...', कश्मीर में चुनाव स्थगित के मामले पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 11:31 AM (IST)

    Kashmir Lok Sabha Election 2024 जम्मू-कश्मीर की जम्मू-रियासी सीट पर आज मतदान हो रहा है। चुनाव के तीसरे चरण यानी 7 मई को अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव स्थगित की अटकलों के बीच महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग का एक पत्र देखा जिसमें चुनाव स्थगित कराने को लेकर लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024कश्मीर में चुनाव स्थगित करने के मामल में बोलीं महबूबा मुफ्ती

    पुंछ, एएनआई। Kashmir Lok Sabha Election 2024 कश्मीर में चुनाव को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। महबूबा ने प्रेसकर्मियों से कहा कि हमने चुनाव आयोग का एक पत्र देखा जिसमें चुनाव स्थगित कराने को लेकर लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है। चुनाव आयोग का कहना है कि यहां कई लोगों और पार्टियों ने चुनाव स्थगित करने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 अप्रैल को खुल गया मुगल रोड: महबूबा मुफ्ती

    पीडीपी प्रमुख ने कहा कि 8 अप्रैल से मुगल रोड खुल चुका है फिर चुनाव कराने में क्या दिक्कत है? महबूबा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कि क्या आप जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह अधिकार भी छीनना चाहते हैं कि वे किसने चुनें किसे संसद में भेजना चाहते हैं। आप यह साजिश केवल महबूबा मुफ्ती को संसद से बाहर रखने के लिए कर रहे हैं।

    भाजपा को अपने लीडर की बात माननी चाहिए

    महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लोजिस्टिक्स की वजह से इलेक्शन स्थगित नहीं हुआ है। मैं खुद मुगल रोड से आई हूं जो चुनाव स्थगित की मांग कर रहे हैं। वो भाजपा की पार्टियां हैं। उन्होंने कहा कि उन पार्टियों को भाजपा फंड कर रही है। हमारे तो गरीब वर्कर अपनी जेब से पैसा खर्च कर इलेक्शन मुहीम चला रहे हैं।

    हमारी नहीं तो वाजपेयी की सुनें

    उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि आप हमारी न सुने लेकिन वाजपेयी की सुने। जिन्होंने 2002 में लाल किले से एलान किया था कि जम्मू-कश्मीर से फ्री एंड फेयर इलेक्शन करवाएंगे। उस दौरान  जम्मू-कश्मीर की जनता का भरोसा उठ चुका था।

    लेकिन अब थोड़ा सा जनता में भरोसा बन गया है। क्या वे 87 (उस समय जम्मू-कश्मीर में चुनाव के दौरान धांधली के चलते विद्रोह हुआ था) को रिपीट करना चाह रहे हैं। ये किस तरह की साजिश है दस दिन चुनाव के बचे हैं और वे चुनाव टालने की बात कर रहे हैं। 

    उमर अब्दुल्ला ने भी दी प्रतिक्रिया

    नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी केंद्र सरकार और भाजपा पर अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट का चुनाव टालने का षडयंत्र करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल पैदा होता है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया