Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: साल 2019 में पांच चरणों में हुआ था लोकसभा चुनाव, कश्मीर की इस सीट पर लंबा चला था मतदान

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 04:19 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है। शनिवार को चुनाव की तारीख भी फाइनल हो जाएगी। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी है। जम्‍मू कश्‍मीर में भी इस बात से चुनावी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछली बार लोकसभा चुनाव 2019 में जम्‍मू कश्‍मीर में चुनाव पांच चरणों में हुए थे।

    Hero Image
    जम्‍मू कश्‍मीर में पांच चरणों में हुआ था लोकसभा चुनाव 2019

    डिजिटल डेस्‍क, श्रीनगर। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने चुनावों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। शनिवार यानी कल तीन बजे इलेक्‍शन की तारीख सामने आएगी। इसके बाद चुनावी दल भी तैयार में लग गए हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल करके कमल खिला दिया था। अब देखना है कि कौन अपनी जगह पक्‍की कर पाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब-‍कब हुआ मतदान

    जम्‍मू कश्‍मीर में 2019 में पांच चरणों में चुनाव हुआ था। 11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6 मई को पांच सीटों पर मतदान हुए थे। पिछले चुनावों में करीब 90 करोड़ लोगों ने अपनी वोटो अधिकार का प्रयोग किया था। पहले चरण में जम्‍मू कश्‍मीर के बारामूला और जम्‍मू वोटिंग प्रक्रिया हुई थी। दूसरे में श्रीनगर और उधमपुर, तीसरे और चौथे में अनंतनाग और पांचवें में लद्दाख और अनंतनाग में वोटिंग हुई थी।

    पांच चरणों में हुई थी वोटिंग

    • 11 अप्रैल : बारामूला, जम्मू
    • 18 अप्रैल : श्रीनगर, उधमपुर
    • 23 अप्रैल : अनंतनाग (सिर्फ अनंतनाग जिले में वोटिंग)
    • 29 अप्रैल : अनंतनाग (सिर्फ कुलगाम जिले में वोटिंग)
    • 6 मई : लद्दाख, अनंतनाग (सिर्फ शोपियां जिले में वोटिंग)

    किसको कितने मिले वोट

    पिछली बार भाजपा, पीडीपी, कांग्रेस और नेकां ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। वहीं नेकां को कश्‍मीर की तीन और भाजपा ने जम्‍मू की दो सीटों पर अपनी जगह बनाई थी। साथ ही अन्‍य ने 1 सीट पर जगह बनाई थी। वहीं इस बार भाजपा अकेले मैदान में उतरी है। वहीं कांग्रेस और नेकां जम्‍मू से सीट शेयरिंग कर सकती है। पीडीपी भी अकेले ही चुनाव में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा एलान, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

    इन सीटों पर होगी वोटिंग

    • बारामूला
    • श्रीनगर
    • अनंतनाग
    • उधमपुर
    • जम्‍मू

    यह भी पढ़ें: Sitapur Seat: 72 वर्ष में जीत की सिर्फ एक हैट्रिक, यहां समय-समय पर राजनीति लेती है करवट; क्या इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?