Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: श्रीनगर सीट से PDP उम्मीदवार रहमान परा पर आफत, पुलवामा पुलिस स्टेशन में इस वजह से मामला दर्ज

    Lok Sabha Election 2024 श्रीनगर संसदीय सीट से पीडीपी उम्मीदवार वहीद उर रहमान परा के खिलाफ पुलवामा स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। उन पर बिना अनुमति रोड शो करने का आरोप है। रहमान परा ने आठ मई को पुलवामा के बेगीपोरा पदगामपोरा लारकीपोरा वांकनपोरा गोरीपोरा डांगरपोरा जंगलनाड बाटापोरा धावातू खांडेपोरा और पंजगाम इलाकों में रोड शो किया था।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 17 May 2024 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: श्रीनगर सीट से PDP उम्मीदवार रहमान परा पर आफत

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Srinagar Lok Sabha Election 2024: श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के उम्मीदवार वहीद उर रहमान परा (Waheed Ur Rehman Para) के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ यह मामला बीते सप्ताह जिला पुलवामा में बिना अनुमति रोड शो करने पर दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा स्टेशन में मामला दर्ज

    श्रीनगर सीट पर 13 मई को मतदान हो चुका है। नोडल अधिकारी व जिला पुलवामा के अतिरिक्त उपायुक्त की ओर से दर्ज कराई की शिकायत के आधार पर परा के खिलाफ पुलवामा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    पीडीपी नेता पर संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बिना आठ मई को पुलवामा के बेगीपोरा, पदगामपोरा, लारकीपोरा, वांकनपोरा, गोरीपोरा, डांगरपोरा, जंगलनाड, बाटापोरा, धावातू, खांडेपोरा और पंजगाम इलाकों में रोड शो करने का आरोप है।

    एसएसपी पुलवामा की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शिकायतकर्ता ने कहा कि उम्मीदवार ने पुलवामा पुलिस थाना प्रभारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अनुरोध के बावजूद उल्लंघन किया, जिससे उनकी और अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई।

    चुनाव को जनमत संग्रह मानने के लिए कहा गया

    परा को इस महीने की शुरुआत में भी जम्मू-कश्मीर चुनाव विभाग (Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024) की ओर से एक नोटिस दिया गया था, जिसमें उनके उस बयान पर आपत्ति जताई गई थी जिसमें उन्होंने युवाओं से आम चुनावों को “जनमत संग्रह” मानने के लिए कहा था। हालांकि पीडीपी नेता ने अपनी प्रतिक्रिया में अपनी टिप्पणी का बचाव किया और कहा कि उनका बयान केवल चुनावों के महत्व की ओर इशारा करता है।

    यह भी पढ़ें- Train Cancel: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली ये ट्रेनें रद, इतने दिन तक रहेगी परेशानी