Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलाई लामा के लद्दाख होने से शांत हुई स्थानीय सियासत, अब 20 जुलाई को दिल्ली में बैठक की है तैयारी

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:08 PM (IST)

    दलाई लामा के लद्दाख दौरे से स्थानीय मुद्दों को गरमाने की राजनीति शांत हो गई है। लेह के संगठनों ने दलाई लामा के दौरे को सफल बनाने के लिए 15 जुलाई का अनशन रद्द कर दिया है। लेह अपेक्स बॉडी ने 20 जुलाई को दिल्ली में होने वाली हाई पावर कमेटी की बैठक के चलते यह फैसला लिया।

    Hero Image
    बैठक में लद्दाख के राज्य दर्जे पर बात नहीं होती, तो बहिष्कार किया जा सकता है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। स्थानीय मुद्दों को लेकर लद्दाख की सियासत को गर्माने की राजनीति दलाई लामा के क्षेत्र के दौरे पर आने के साथ ही शांत हो गई है।

    दलाई लामा के लद्दाख आने से पहले क्षेत्रीय मुद्दों को हवा देने की दिशा में स्थानीय संगठनों की मुहिम पर जोरों पर थी। ऐसे में स्थानीय व्यापारियों के हितों के संरक्षण पर लेह बंद करने के बाद केंद्र सरकार पर जल्द बातचीत के लिए दवाब डालने के लिए 15 जुलाई के अनशन को भी रद कर दिया गया है। ऐसा दलाई लामा के लद्दाख दौरे को कामयाब बनाने में जुटे लेह के संगठनों के प्रयासों के आह्वन पर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेह अपेक्स बाडी ने दिल्ली में 20 जुलाई को संभावित हाई पावर कमेटी की अगले दौर की बैठक का हवाला देकर 15 जुलाई को पर्यावरणविद्ध सोनम वांगचुक के अनशन को रद करने की घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें- भाजपा का उमर पर पलटवार, बोले-उपद्रवियों को बलिदानी बताना बंद करें, जलियांबाला बाग में बलिदान हुआ था, 13 जुलाई को साजिश

    अपेक्स बाडी ने गत दिनों पर्यावरणविद्ध सोनम वांगचुक को भी केंद्र सरकार से बातचीत कर रही कमेटी में शामिल किया है। इसकी घोषणा से पहले ही पूर्व सांसद रहे थुप्स्तन छिवांग ने अपेक्स कमेटी के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस पर अपेक्स बाडी चुप्पी साधे हुए है।

    लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के प्रधान व लेह अपेक्स बाडी के सह अध्यक्ष छेरिंग दोरजे का कहना है कि उन्हें सूचित किया गया है कि अगले दौर की बैठक दिल्ली में 20 जुलाई को होगी। हालांकि इसके लिए अभी हमे लिखित निमंत्रण नही मिला है।

    इसे ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई को होने वाले अनशन को रद किया गया है। बैठक होने में कुछ ही दिन रहे हैं, ऐसे में इस समय अनशन करने की कोई तुक नही बनती है। दोरजे का कहा है कि अगर दिल्ली में होने वाली बैठक में लद्दाख के राज्य दर्जे व संविधान की छठी अनुसूचि को बातचीत का मुद्दा नही बनाया जाता है तो हम इसका बहिष्कार कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- कल नहीं तो आज सही...13 जुलाई को मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उमर अब्दुल्ला, पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का-मुक्की

    वहीं दूसरी दिल्ली में इस बैठक के बारे में कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के पदाधिकारियों को अभी तक कोई सूचना नही है। कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के पदाधिकारी सज्जाद कारगिली का कहना है कि दिल्ली में होने वाले बैठक के बारे में उन्हें कोई सूचना नही है।

    कारगिली का कहना है कि ऐसा संभव हो सकता है कि गृह मंत्रालय की ओर से इस बारे में अपेक्स बाडी को कोई सूचना दी गई हो। उनका कहना है कि बातचीत के लिए निमंत्रण मिलने के बाद ही अब इस पर आगे की रणनीति बनाएंगे।

    केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने 30 जून से लद्दाख के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान लेह अपेक्स बाडी के प्रतिनिधिमंडल से बैठक की थी। इस दौरान अन्य लद्दाख के मुद्दों को लेकर जल्द बैठक करने का आश्वासन दिया था।

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: 11 दिनों में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, यात्रा को लेकर क्या बोले LG मनोज सिन्हा?

    गृह मंत्रालय की ओर से 28 जुलाई को बैठक करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद लेह अपेक्स बाडी द्वारा पंद्रह जुलाई से पहले बैठक का दवाब बनाने के बाद अब 20 जुलाई को बैठक संभव है।