Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lithium Mine: जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का भंडार, आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में एक मुकाम और हासिल

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 07:20 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के चुब्बी इलाके में 5.9 मिलियन टन लिथियम पाया गया है। इसका मिलना हमारे देश के लिए एक अच्छी बात है क्योंकि ये बहुत कम हिस्सों में पाया जाता है। बता दें कि इसका का इस्क्तेमाल बैटरी बनाने में किया जाता है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का भंडार, आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में एक मुकाम और हासिल

    जम्मू और कश्मीर, एजेंसी । जम्मू-कश्मीर के चुब्बी इलाके में 5.9 मिलियन टन लिथियम पाया गया है। इसका मिलना हमारे देश के लिए एक अच्छी बात है, क्योंकि ये बहुत कम हिस्सों में पाया जाता है। बता दें कि इसका का इस्क्तेमाल बैटरी बनाने में किया जाता है। जम्मू-कश्मीर के रियासी की DM बीला रकवाल ने बताया कि चुब्बी इलाके में एक बहुत बड़ा लिथियम का ब्लॉक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lithium Mine: भारत में मिला लीथियम का पहला भंडार, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में महत्वपूर्ण खनिज की खोज

    Jammu: बच्चों के शारीरिक शोषण में जम्मू जिला सबसे आगे, फास्ट ट्रैक के बावजूद केसों का जल्द नहीं हो रहा निपटारा