LG मनोज सिन्हा ने बालटाल आधार शिविर का किया दौरा, सुविधाओं का लिया जायजा; अमरनाथ यात्रियों को लेकर दिए जरूरी निर्देश
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बालटाल आधार शिविर का दौरा कर अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रियों की सुगम आवाजाही पर चर्चा की और सुविधाओं की समीक्षा की। श्रद्धालुओं और सेवा प्रदाताओं से बातचीत कर अनुभव साझा किए। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज बालटाल आधार शिविर का दौरा किया और चल रही बाबा अमरनाथ जी यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उपराज्यपाल ने कैंप निदेशक, जिला प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और तीर्थ यात्रियों की सुगम आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए किए गए उपायों पर चर्चा की।
उन्होंने मिट्टी के कटाव को रोकने के उपायों और यात्रियों के लिए आरामदायक प्रवास, भोजन, स्वास्थ्य देखभाल, कनेक्टिविटी, स्वच्छता, जल और बिजली की आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, मौके पर पंजीकरण और अन्य सुविधाओं के लिए की गई अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।
उपराज्यपाल ने श्रद्धालुओं और सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत की और उनसे अनुभव साझा किए। उन्होंने किसी भी मौसम की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए संबंधित विभागों की तैयारी और प्रतिक्रिया तंत्र का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित उपाय करने का निर्देश दिया।
बालटाल बेस कैंप अस्पताल में उपराज्यपाल ने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के साथ बातचीत की और श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उपराज्यपाल ने श्री अमरनाथ यात्रा के भक्तों की सुरक्षित और निर्बाध तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए यात्रा प्रबंधन में शामिल सभी विभागों और एजेंसियों के समर्पित प्रयासों की सराहना की।
उपराज्यपाल के साथ आईजी पुलिस कश्मीर वीके बिरदी, विज्ञान और सूचना विभाग के सचिव डा. शाहिद इकबाल चौधरी, गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर जतिन किशोर, एसएएसबी, पुलिस, सुरक्षा बलों और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।