Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor के बाद गृहमंत्री के साथ LG सिन्हा की हाई लेवल बैठक, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई

    Updated: Wed, 07 May 2025 11:12 PM (IST)

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार की तैयारियों की जानकारी दी और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई।

    Hero Image
    LG मनोज सिन्हा अमित शाह के साथ बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा का दिया आश्वासन

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षा परिदृश्य क नियमित समीक्षा कर तदनुसार यथोचित्त कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर से उपजे हालात के बीच आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेते हुए उपराज्यपाल ने कहा प्रदेश में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।

    बैठक में ये अधिकारी भी हुए शामिल

    गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में उपराज्पाल मनोज सिन्हा संग मुख्य सचिव अटल डुल्लू, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, खुफिया ब्यूरो के विशेष निदेशक महेश दीक्षित, जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग के प्रमुख सचिव चंद्राकर भारती और श्रीनगर में आईबी के संयुक्त निदेशक पंकज ठाकुर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भाग लिया।

    आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की शपथ ली

    बैठक के बाद उपराज्यपाल ने अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री के दिशा- निर्देशों के अनुसार आवश्यक कदम उठाने और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते बेअसर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व की भी प्रशंसा की और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की शपथ ली।

    बैठक में उपराज्यपाल ने जम्मू कश्मीर के हालात की जानकारी देते हुए बताया वह स्वयं प्रदेश में स्थिति की बारीकी से निगरानी व सुरक्षा परिदृश्य की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। वह लगातार जमीन पर संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं।

    'हम किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए तैयार'

    उपराज्यपाल ने कहा कि पूरा प्रशासन, पुलिस, सीएपीएफ और सशस्त्र बल एक साथ काम कर रहे हैं। हम किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए सतर्क, सुसज्जित और पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत की तीनों सेनाओं द्वारा 24 सटीक मिसाइल हमलों की सराहना की।

    उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमारे बहादुर सशस्त्र बलों के संकल्प का एक अविश्वसनीय उदाहरण है और उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है जिसमें पाकिस्तानी आतंकियोंने 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने यह संदेश भी दिया है कि आतंकवादी चाहे कहीं भी छिपे हों, हमारे बहादुर सशस्त्र बल उन्हें ढूंढ़ लेंगे और उनके जघन्य अपराधों की सजा देंगे। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूहों के प्रशिक्षण शिविर, जो दशकों से भारत में निर्दोष लोगों का खून बहा रहे थे, पूरी तरह से नष्ट कर दिए गए हैं।