उधमपुर हादसे पर एलजी मनोज सिन्हा ने जताया दुख, घायलों के उपचार के दिए निर्देश
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उधमपुर के बसंतगढ़ में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और परिवहन मंत्री सतीश ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरूवार को उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में हुए दुखद हादसे में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और परिवहन मंत्री सतीश शर्मा ने भी इस हादसे में दुख जताते हुए मरने वालों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उधमपुर हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उधमपुर के निकट एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उन्होंने कहा कि सभी संबधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह घायलों के समुचित उपचार को सुनिश्चित बनाएं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और परिवहन मंत्री सतीश शर्मा ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।
उन्होंने हादसे में मारे गए सीआरपीएफ कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को घायल सीआरपीएफ कर्मियों के हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश भी दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।