Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख मुद्दों पर बात करने के लिए लेह अपेक्स बाडी, केडीए का संयुक्त प्रस्ताव तैयार, जल्द गृह मंत्रालय को भेजेंगे

    By Vivek Singh Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Thu, 13 Nov 2025 12:34 PM (IST)

    लेह अपेक्स बाडी और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (केडीए) ने लद्दाख के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए एक संयुक्त प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव जल्द ही गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा, जिससे केंद्र सरकार के साथ बातचीत की जा सके और लद्दाख के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

    Hero Image

    दिल्ली में होने वाली हाइ पावर कमेटी की बैठक की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। एमसंविधान की छठी अनुसूची, राज्य दर्जे जैसे मुद्दों को लेकर अांदोलन कर रहे लेह व कारगिल के संगठनों ने गृह मंत्रालय से बैठक के लिए अपना लिखित दस्तावेज तैयार कर लिया है। एक दो दिनों में इसे गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा।

    लेह में हुई अपेक्स बाडी, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के प्रतिनिधियों की बैठक में दिल्ली में हाई पावर कमेटी की बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों का लेकर एक लिखित दस्तावेज तैयार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेह अपेक्स बाडी व केडीए ने बातचीत में उठाए जाने वाले अपने अपने मुद्दों को लेकर अपने अपने दस्तावेज तैयार किए थे। अब इन पर मंथन करने के बाद बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए एक दस्तावेज तैयार है। यह दस्तावेज गृह मंत्रालय को सौंपे जाने के बाद अब दिल्ली में होने वाली हाइ पावर कमेटी की बैठक की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।

    सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब शुरू हुई करीब चार घंटे की यह बैठक लेह के होटल ड्रेगन में हुई। इसमें हिस्सा लेने वाले मुख्य लोगों में लेह अपेक्स बाडी के सह अध्यक्ष छेरिंग दोरजे, हाजी मुस्तफा, कारगिल डेमोेेेक्रेटिक अलायंस के असगर करबलई, लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जान व डा जफर अखून शामिल थे।

    लद्दाख के मुख्य मुद्दों पर हुई चर्चा

    इस बैठक में लद्दाख के मुख्य मुद्दों के साथ क्षेत्र में 24 सिंतंबर के प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई के साथ लद्दाख पुलिस द्वारा जमानत पर रिहा किए गए लोगों को परेशान करने जैसे मुद्दे उठाने पर भी चर्चा हुई।

    इस दौरान यह तय हुआ कि राज्य दर्जे के साथ लद्दाख के रोजगार, भूमि संबंधी अधिकारों के संरक्षण के मुद्दे को दिल्ली में होने जा रही बैठक में मजबूती के साथ रखा जाएगा।

    लेह अपेक्स बाडी के सह अध्यक्ष छेरिंग दोरजे ने बताया कि हमने दोनों संगठनों के प्रस्तावों पर मंथन कर एक प्रस्ताव बनाया है। दोनों संगठनों के प्रस्तावों में एक जैसे मुद्दे ही थे। हम राज्य दर्जे, छठी अनुसूची, राेजगार जैसे मुद्दों को लेकर एकजुट हैं।

    प्रस्ताव को गृह मंत्रालय को भेज दिया जाएगा

    दिल्ली में बैठक को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए इस प्रस्ताव को वीरवार या शुक्रवार को गृह मंत्रालय को भेज दिया जाएगा। हम लद्दाख के लोगों के मुद्दों को लेकर दिल्ली से बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

    राज्य दर्जे, छठी अनुसूची, लोकसभा की दो सीटों जैसी लद्दाख की मुख्य मांगों के साथ कारगिल जिले में बोले जाने वाली पुर्गी व बाल्ती भाषा को आठवें शेडयूल में शामिल करने की मांग को भी दिल्ली में जोरशाेर से उठाने की तैयारी है।

    दिल्ली में लद्दाख के मुद्दों को लेकर हाइ पावर कमेेटी अब एक सप्ताह में हो सकती है। यह बैठक लद्दाख के संगठनों द्वारा अपने मुद्दों को लिखित जानकारी न भेजने के कारण ही टल रही थी।

    संगठनों की बातचीत दिल्ली में 22 अक्टूबर को शुरू हुई

    इस वर्ष करीब पांच महीने के गतिरोध के बाद गृह मंत्रालय की टीम के साथ लद्दाख के संगठनों की बातचीत दिल्ली में 22 अक्टूबर को शुरू हुई थी। इस बैठक में छठी अनुसूची, राज्य दर्जे पर बात करने के साथ गिरफ्तार किए गए पर्यावरणविद्ध सोनम वांगचुक की रिहाई का मुद्दा भी उठा था। अब जल्द होने वाली बैठक में लगातार नजरअंदाज हो रहे लद्दाख के मुख्य मुद्दों पर बातचीत शुरू हो सकती है।