Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, लश्कर के दो आतंकियों ने किया सरेंडर; हथियार बरामद

    Updated: Thu, 29 May 2025 09:10 AM (IST)

    Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों इरफान बशीर और उजैर सलाम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सुरक्षाबलों ने बसकुचन इलाके में तलाशी अभियान चलाया इस बीच आतंकियों ने सरेंडर किया। उनके पास से एके-56 राइफलें मैगजीन राउंड और हैंड ग्रेनेड सहित हथियार बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर: शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने किया सरेंडर (फोटो-सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने पुलिस के आगे सरेंडर किया है। इन आतंकवादियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है। बीते दिन सुरक्षाबलों ने जिले के बसकुचन इलाके में तलाशी अभियान चलाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों के आगे सरेंडर कर दिया। इन आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। उनके पास से दो एके-56 राइफलें, 4 मैगजीन, 102 राउंड (7.62x39 मिमी), 2 हैंड ग्रेनेड, 2 पाउच आदि बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्जकर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

    बसकुचन इलाके में शुरू किया गया तलाशी अभियान

    ऑपरेशन का ब्यौरा देते हुए अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने बुधवार रात बसकुचन इलाके में विशेष इनपुट के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी प्रभावी ढंग से की गई और पास के एक बाग में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।

    खुद को घिरता देख लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकवादियों ने सरेंडर कर दिया। आतंकियों के पास से दो एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 102 राउंड, दो हैंड ग्रेनेड, दो पाउच, 5,400 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। 

    सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को पकड़ा है। यह एक बड़ी ऑपरेशनल सफलता थी। हाइब्रिड आतंकवादी वे होते हैं जिन्हें उग्रवादी के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया है। लेकिन वे आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए पर्याप्त रूप से कट्टरपंथी होते हैं और फिर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं।

    -पुलिस अधिकारी, जम्मू-कश्मीर

    सोपोर से आतंकी गिरफ्तार

    जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को सीमा पार नार्को-टेरर मॉड्यूल में शामिल घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआईए कश्मीर ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के अमरगढ़ इलाके के निवासी घोषित अपराधी अब्दुल राशिद मीर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वह पिछले दो साल से फरार था।

    उन्होंने कहा कि आरोपी घाटी में सक्रिय सीमा पार नार्को-टेरर मॉड्यूल का हिस्सा है। लश्कर के आतंकी गुटों द्वारा सीमा पार से सोपोर शहर में नशीले पदार्थ और छोटे हथियारों की तस्करी की जाती थी और उसके बाद युवाओं के बीच घाटी में इनकी तस्करी की जाती थी।

    (एएनआई इनपुट के साथ)