जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से भूस्खलन, खाली कराए जाएंगे होटल-धर्मशालाएं; वैष्णो देवी यात्रा को लेकर पढ़ें नया अपडेट
जम्मू में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी के आधार शिविर में सुरक्षा के मद्देनज़र होटल और धर्मशालाएं खाली करने के आदेश दिए गए हैं। रियासी और बाणगंगा मार्ग पर भूस्खलन जारी है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छह दिन से बंद है शिक्षण संस्थान भी बंद हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।

जागरण टीम, जम्मू। लगातार हो रही भारी वर्षा और भूस्खलन को देखते हुए माता वैष्णो देवी के आधार शिविर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्जनों होटल, धर्मशालाएं खाली कराने का आदेश जारी किया गया है। सड़क धंसने के की आशंका के साथ ही रियासी और बाणगंगा मार्ग से जुड़े क्षेत्र में भूस्खलन जारी रहने के चलते प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह भी तेज वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ और जमीन धंस गई। पहाड़ी क्षेत्रों में कई कच्चे मकान ढह गए हैं, जबकि नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और सैकड़ों संपर्क मार्ग लगातार छह दिन से अवरुद्ध हैं। शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, और पहली सितंबर को होने वाली 10वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
मौसम विभाग ने दो सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की आशंका है।कटड़ा के एसडीएम पियूष धोत्रा ने यह निर्णय हाल ही में बालिनी पुल और शानी मंदिर (कड़माल) क्षेत्र में बड़े भूस्खलन और सड़क धंसने के मद्देनजर लिया है।
इस क्षेत्र में 20 से 30 होटल, धर्मशालाएं, गेस्ट हाउस, 80 से 100 दुकानें और कई प्रशासनिक कार्यालय हैं। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि इन प्रतिष्ठानों को तब तक संचालित नहीं किया जाएगा, जब तक लोक निर्माण विभाग कटड़ा के कार्यकारी अभियंता सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी नहीं करते। 26 अगस्त को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग आद्कुंवारी क्षेत्र में भूस्खलन से 34 श्रद्धालुओं की मौत के बाद यात्रा स्थगित है।
वर्तमान में कटड़ा में लगभग 300 श्रद्धालु यात्रा बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। भूस्खलन के कारण रास्ते जगह-जगह अवरुद्ध हैं और ट्रैक की मरम्मत जारी है।
श्रद्धालुओं की बुकिंग रद
श्रद्धालुओं की बुकिंग रद कर दी गई है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए एडवांस बुकिंग करवा चुके श्रद्धालुओं की बुकिंग रद कर दी गई है। श्रद्धालुओं को पैसा 15 दिन के भीतर लौटा दिया जाएगा।
युद्धस्तर पर सड़क बहाली का काम जारी
रविवार को भी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात बंद रहा। जगह-जगह पहाड़ों से पत्थर और मिट्टी गिरती रही। एनएचएआइ, बीकन तथा अन्य एजेंसियां युद्धस्तर पर सड़क बहाली में जुटी हैं। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम कुमार ने कहा कि बारिश सड़क की मलबे को साफ करने के प्रयासों में बाधा डाल रही है।
चिनैनी और ऊधमपुर के बीच थराड़ में भूस्खलन होने से राजमार्ग की एक सुरंग को बंद कर दिया है। कुपवाड़ा जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश ने तबाही मचाई। उधर डोडा जिले में चिनाब नदी में डूबने से आठ लोगों को बचाया गया।
ये लोग अस्थायी लकड़ी की नाव का उपयोग करके तैरती लकडि़यां इकट्ठा कर रहे थे लेकिन फंस गए। बचाव अभियान आधी रात के आसपास शुरू किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।