Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान बलिदान; दो गंभीर रूप से घायल

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:25 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट से एक सैन्यकर्मी शहीद हो गए। इस हादसे में दो जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार यह घटना कृष्णा घाटी क्षेत्र में हुई।

    Hero Image
    नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट से जवान बलिदान। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, पुंछ। जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के नजदीक बारूदी सुरंग में विस्फोट की चपेट में आने से भारतीय सेना का एक जवान बलिदान हो गया जबकि अन्य दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1:15 के करीब पुंछ जिले की मेंढर तहसील के कृष्णा घाटी सेक्टर के नागी टेकरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर तारबंदी के आगे भारतीय सेना के जवान रोजाना की तरह ड्यूटी के दौरान नियंत्रण रेखा के नजदीक इलाके में अन्य साथियों के साथ गश्त पर थे।

    गश्त के दौरान अचानक अग्निवीर ललित कुमार का पांव फिसल गया और उस का पांव बारूदी सुरंग पर पड़ने से बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया जिस की चपेट में आने से गश्ती दल का नेत्तृत्व करने के अलावा दो अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद अन्य साथियों ने उन्हें तुरंत करीब के सैन्य चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया जहां पर उन का इलाज शुरू किया गया।

    जांच के दौरान सैन्य डाक्टरों ने अग्निवीर ललित कुमार को बलिदान बताया जबकि दो अन्य घायल जिनमें नायब सूबेदार हरी राम और हवलदार गजेंद्र सिंह का इलाज शुरू किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को उचित इलाज के लिए सैन्य अस्पताल पुंछ रेफर कर दिया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं।

    बताया जा रहा है भारतीय सेना द्वारा घुसपैठ को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ निरोधक यंत्रों के साथ बारूदी सुरंगें भी बिछाई गई है जो अक्सर बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर चली जाती है जिस से ऐसी घटनाएं घटती है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है।