Operation Pimple: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया था। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर घेराबंदी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है।
-1762570338327.webp)
File Photo
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सैनिकों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर को एजेंसियों को घुसपैठ के संबंध में इनपुट मिला। जिसके बाद कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान सतर्क सैनिकों ने इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत सावधान हो गए। आतंकियों का पता चलते ही जवानों ने पॉजिशन ले ली और उन्हें घेर लिया जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
सेना ने नाम दिया ऑपरेशन पिंपल
कुपवाड़ा में जारी मुठभेड़ को सेना ने ऑपरेशन पिंपल नाम दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि सेना के श्रीनगर में मौजूद चिनार कोर ने बताया कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया।
इलाके में जब जवानों ने संदिग्ध हरकत देखी तो उन्होंने आतंकियों को चुनौती दी, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसका परिणाम यह हुआ कि मौके पर सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मौजूदा समय में इलाके में ऑपरेशन पिंपल जारी है।
आइबी ऑपरेशनल तैयारियों का लिया जायजा
इससे पहले भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के जनरल फिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने शुक्रवार को जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में सेना की आपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने जम्मू, कठुआ व सांबा जिलों के अग्रिम इलाकों का दौरा कर भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए सेना द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने जोर दिया कि हमारे जवान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहें। सैन्य कमांडर ने सेना के बेड़ें में शामिल किए गए अत्याधुनिक हथियारों का निरीक्षण किया। उन्होंने फील्ड कमांडरों से सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कठुआ के साथ लगते पंजाब के पठानकोट के अग्रिम इलाकों में तैनात सैनिकों की आपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।