Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम में पांचवें दिन भी एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकी किए ढेर

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:54 AM (IST)

    कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर पांचवें दिन भी जारी है। आतंकियों को मार गिराने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इस मुठभेड़ में अब तक एक सैन्य अधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

    Hero Image
    कुलगाम में आतंकियों की तलाश करते हुए सुरक्षाबल (जागरण फोटो)

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अक्खाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच लगातार पांचवें दिन मुठभेड़ जारी है। कुलगाम में छिपे आतंकियों को मार गिराने का अभियान बीते शुक्रवार से जारी है

    सोमवार को आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने ड्रोन से भी उनके संभावित ठिकाने पर बम गिराए। सेना के रुद्र हेलीकॉप्टर भी अभियान में शामिल किए गए हैं।

    इसके साथ ही आतंकियों के बच निकलने की किसी भी संभावना को समाप्त करने के लिए मुठभेड़स्थल के चारों तरफ से नाकेबंदी करते हुए हुए जवान तलाशी लेते हुए अपना घेरा लगातार तंग करते जा रहे हैं।

    अब तक की सबसे लंबी मुठभेड़

    मौजूदा वर्ष में यह अब तक की सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सबसे लंबी मुठभेड़ है।आतंकी ठिकाने पर ड्रोन से हमले का यह तीसरा अवसर है। इससे पहले सितंबर 2023 में गडूल अनंतनाग में आतंकियों के ठिकाने पर ड्रोन से बम बरसाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि यह मुठभेड़ शुक्रवार की शाम को उस समय शुरु हुई थी,जब सुरक्षाबलों ने अक्खाल कुलगाम के जंगल के ऊपरी हिस्से में जहां कुछ डेरे हैं,में आतंकियों के जमाहोने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया था।

    इस मुठभेड़ में अब तक एक सैन्याधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं। तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है,लेकिन सुरक्षाबल सिर्फ एक ही आतंकी का शव अपने कब्जे में ले पाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Kulgam Encounter: लगातार चौथे दिन मुठभेड़ जारी, आतंकियों को मार गिराने के लिए ड्रोन से बरसाए बम; इलाका पूरी तरह सील