पड़ोसी मुल्क को कश्मीरी नेताओं ने बताया आतंकियों का पनाहगार, कहा- पाकिस्तान ने ही J&K में कराई टारगेट किलिंग
कश्मीर में जेडीयू के जीएम शाहीन और बीजेपी के अल्ताफ ठाकुर ने पाकिस्तान की हरकतों की निंदा की है। उन्होंने आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में हुए हमलों को लेकर पाकिस्तान को जमकर कोसा है। जीएम शाहीन ने एएनआई से कहा कि इन लोगों का ग्रे सूची में जाना जरूरी है। हम पिछले पैंतीस सालों से हर महीने सबूत दे रहे हैं
एएनआई, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के नेताओं ने पाकिस्तान द्वारा अब तक आतंकवाद को दिए गए समर्थन की कड़ी आलोचना की है। जेडीयू के जीएम शाहीन और बीजेपी के अल्ताफ ठाकुर ने पाकिस्तान की हरकतों की निंदा की है। ठाकुर ने आतंकियों को कड़ी सजा देने मांग की है और शाहीन ने आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की दशकों पुरानी भूमिका को उजागर किया है।
क्या बोले जीएम शाहीन?
वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे-सूची में पाकिस्तान को वापस लाने के भारत के प्रयासों पर जम्मू-कश्मीर के जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष जीएम शाहीन ने एएनआई से कहा कि इन लोगों का ग्रे-सूची में जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हम पिछले पैंतीस सालों से हर महीने सबूत दे रहे हैं। हमने अजहर मसूद के बारे में हजारों सबूत दिए हैं... उन्हें (पाकिस्तान को) 20 साल पहले ही पाकिस्तान के अंदर इन चीजों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए था। उन्होंने उनका समर्थन किया। उन्होंने सैनिकों को चुनकर सीमा पार जम्मू-कश्मीर भेजा और टारगेट कीलिंग कीं।
आतंकवाद का समर्थन करना, भारत को निशाना बनाना, रूस को निशाना बनाना, अमेरिका को निशाना बनाना उनकी नीति रही है।
-जीएम शाह, जेडीयू
इस बीच, बिलावल भुट्टो की स्काई न्यूज पर की गई टिप्पणी कि पाकिस्तान का अतीत चरमपंथ को समर्थन देने का रहा है, पर जम्मू-कश्मीर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का स्रोत और आतंकवादियों के लिए स्वर्ग है।
पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद का स्रोत है। वह आतंकवाद का समर्थन करता है और आतंकवादियों को बेचता है। पाकिस्तान ने पहलगाम में बड़ा हमला किया। जहां भी आतंकवाद है, पाकिस्तान उसका समर्थन कर रहा है। पाकिस्तान आतंकवादियों का स्वर्ग है। आज दुनिया जानती है और दुनिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ना भी चाहती है। मान लीजिए कि दुनिया आतंकवादियों और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। उस स्थिति में, मुझे लगता है कि पाकिस्तान को फिर से ग्रे-लिस्ट में डाल दिया जाना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान आतंकवाद का स्रोत है, पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है और पाकिस्तान की विदेश नीति भी आतंकवादी है।
-अल्ताफ ठाकुर, बीजेपी
यह भी पढ़ें- पहलगाम जांच रिपोर्ट: बेनकाब हुआ पाकिस्तान, हमले से पहले आतंकियों ने ISI से किया था कॉन्टैक्ट; NIA का खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।