Kashmir Weather: कश्मीर के पहाड़ों पर थमी बर्फबारी, ठंड का प्रकोप बरकरार; जानें मौसम का ताजा हाल
कश्मीर में दो दिन की बर्फबारी और बारिश के बाद बुधवार को मौसम में हल्का सुधार आया है लेकिन श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में आसमान बादलों से ढका है। बर्फबारी के कारण बांदीपोरा-गुरेज और मुगल रोड अभी भी यातायात के लिए बंद हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir Weather News कश्मीर के ऊपरी इलाकों में दो दिन बर्फबारी व वर्षा के बाद बुधवार को मौसम में हल्का सुधार आया, अलबत्ता श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में आसमान घने बादलों से ढका रहा। वहीं, हिमपात के चलते बांदीपोरा- गुरेज तथा मुगल रोड़ यातायात के लिए अभी बंद है। इस बीच, तापमान में थोड़ा सुधार देखने को मिला, अलबत्ता कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी है।
जम्मू में दिनभर छाई रही धूप
जम्मू में दिनभर धूप छाई रही। मौसम विभाग ने अगले चौबस घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार को कश्मीर में ऊपरी क्षेत्र अफरवट, सोनमर्ग, साधना टॉप, राजदान टॉप, गुरेज, तुलैल, मुगल रोड़ पर बर्फबारी शुरू हुई थी, जो मंगलवार को भी रुक रुककर जारी रही। इस बीच, इन इलाकों में तीन से छह इंच ताजा बर्फ जमा हो गई है।
इस दिन हल्की बर्फबारी की संभावना
बर्फबारी के चलते गुलमर्ग के अफरवट में गंडोला के सेकेंड फेज को एहतियातन बंद कर दिया गया है। पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया। सनद रहे कि मौसम विभाग ने 15 व 16 नवंबर को भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते कश्मीर के ऊपरी इलाकों में फिर से हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, 16 नवंबर के बाद 23 नवंबर तक कश्मीर के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा। अलबत्ता, इस बीच तापमान में गिरावट आने तथा ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
जगह | न्यूनतम |
गुलमर्ग | माइनस 0.5 |
पहगाम | 1.0 |
श्रीनगर | 7.6 |
जम्मू | 13.5 |
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें- कश्मीर में आसमान से बरसी चांदी! गुलमर्ग-साधना टॉप में ताजा बर्फबारी, घाटी ने ओढ़ी सफेद चादर; देखें Photo Gallery
ऊंचे इलाकों में 6 इंच तक बर्फबारी
कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में मंगलवार तक बर्फबारी (Snowfall in Kashmir) हो रही थी। बीते दिनों गुलमर्ग के अफरवट, सोनमर्ग, गुरेज, मुगल रोड क्षेत्र में तीन से छह इंच बर्फ गिरी है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत घाटी के ऊंचे इलाकों में अन्य महत्वपूर्ण मार्ग अस्थायी रूप से बंद हो गए।
बांदीपोरा- गुरेज मार्ग भी बंद है। इस मार्ग पर राजदान दर्रे में हिमपात और दृश्यता कम होने के कारण 16 ट्रक और चार सूमो मालवाहक वाहनों में सोमवार की रात को लोग फंस गए थे। इन्हें सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों ने रात भर अभियान चलाकर बचा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।