Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के 87 में से 50 टूरिस्ट स्पॉट बंद, पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 12:03 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियात के तौर पर घाटी के संवेदनशील इलाकों में मौजूद करीब 50 पार्क और उद्यान बंद कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों के लिए खतरे की आशंका के मद्देनजर कश्मीर के 87 सार्वजनिक पार्कों और उद्यानों में से 48 के गेट बंद किए गए हैं।

    Hero Image
    जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में पर्यटक कतार में खड़े हैं (फाइल फोटो)

    पीटीआई, श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को देखते हुए कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में मौजूद 50 पार्कों और उद्यानों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में मौजूद करीब 50 सार्वजनिक पार्क और उद्यान बंद कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए खतरे की आशंका के मद्देनजर कश्मीर के 87 सार्वजनिक पार्कों और उद्यानों में से 48 के गेट बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा समीक्षा एक सतत प्रक्रिया है और आने वाले दिनों में सूची में और स्थान जोड़े जा सकते हैं।

    अधिकारियों ने बताया कि बंद किए गए पर्यटक स्थल कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में हैं और इनमें पिछले 10 वर्षों में खोले गए कुछ नए स्थल भी शामिल हैं।

    लिस्ट में ये नाम शामिल

    पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित स्थानों में दूषपथरी, कोकरनाग, डुक्सुम, सिंथन टॉप, अच्छाबल, बंगस घाटी, मार्गन टॉप और तोसामैदान शामिल हैं। हालांकि अधिकारियों ने इस संबंध में कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया है, लेकिन इन स्थानों पर प्रवेश रोक दिया गया है। दक्षिण कश्मीर के कई मुगल गार्डन के मामले में, इन स्थानों के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'कश्मीर हमारा ही रहेगा...', पहलगाम हमले के बाद फिर लौटने लगी रौनक, पर्यटकों की बातें सुनकर दिल खुश हो जाएगा

    बता दें कि यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद आया है। 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें एक विदेशी नागरिक सहित देश के 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।

    घाटी में जुड़ने लगे पर्यटक

    वहीं, घाटी में पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर पर्यटक जुड़ने लगे हैं। हमले के कुछ दिनों बाद पर्यटक मंगलवार को प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए भद्रवाह पहुंचे। यहां पर्यटकों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा है कि उन्हें कश्मीर में आने से कोई नहीं रोक सकता।

    एक पर्यटक ने कहा कि कुछ दिन पहले पहलगाम में जो हमला हुआ वह पाकिस्तानकी बड़ी ही शर्मनाक हरकत है। हमारी सरकार उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। पर्यटकों पर हमला करने के पीछे उनका उद्देश्य यहां पर्यटन को कम करना था। लेकिन ऐसा नहीं होगा। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। यह मातृभूमि हमारी है, हम यहां आए हैं और आते रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, डोडा जिले में 13 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापामारी