Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...दूध की लहरे हैं, PM भी हमारे साथ बर्फबारी इन्जॉय करें; कश्मीर Snowfall की रिपोर्टिंग करती बच्चियों का वीडियो वायरल

    Kashmir Viral Video कश्मीर की दो बच्चियों का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। दोनों जुड़वा बहनें बर्फ का लुत्फ तो उठा रही हैं। साथ ही नटखट से भरे अंदाज में बर्फबारी की रिपोर्टिंग कर रही हैं। यह दोनों बहनें बर्फबारी का वर्णन कर रही हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केा कश्मीर आने व उनके साथ बर्फ में खेलने की दावत भी दे रही हैं।

    By naveen sharma Edited By: Preeti Gupta Updated: Fri, 09 Feb 2024 10:05 AM (IST)
    Hero Image
    कश्मीर Snowfall की रिपोर्टिंग करती बच्चियों का वीडियो वायरल

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu-Kashmir Little Girls Reporting Video Viral: कश्मीर इन दिनों बर्फ की चादर से ढका हुआ है। इसी बीच कश्मीर की दो बच्चियों का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। दोनों जुड़वा बहनें बर्फ का लुत्फ तो उठा रही हैं। साथ ही नटखट से भरे अंदाज में बर्फबारी की रिपोर्टिंग कर रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फबारी पर जैबा और जैनब की रिपोर्टिंग वायरल

    बर्फ को तरस रहे कश्मीर की इच्छा पूरी हो चुकी है। घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी और इससे लोग कितने खुश है। इसका अंदाजा दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग की रहने वाली दो छोटी बच्चियों की बर्फबारी पर रिपोर्टिंग के वीडियो से पता चलता है। जैबा और जैनब नामक दो जुड़वा बहनों का वीडियो (Kashmir Viral Video)  लगातार वायरल हो रहा है और सभी इसे पसंद कर रहे हैं।

    पीएम मोदी को बर्फबारी का इन्जॉय करने का दिया आमंत्रण

    इंटरनेट मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे वीडियो में यह दोनों बहनें बर्फबारी का वर्णन कर रही हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केा कश्मीर आने व उनके साथ बर्फ में खेलने की दावत भी दे रही हैं। महिंद्रा समूह के अध्यक्ष, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी जैबा और जैनब के वीडियो केा अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है और उनकी प्रशंसा की है।

    'अल्लाह ने दुआ कबूल कर बर्फबारी करवा दी'

    वीडियो में दोनों जुड़वा बहनें बर्फ से खेलती हुई नजर आ रही हैं। वह कश्मीर में हो रही बर्फबारी के बारे में भी बोल रही हैं। दोनों बहने लंबे इंतजार के बाद हुए हिमपात से पूरी तरह प्रसन्न हैं और कह रही हैं कि उन्होंने इसके लिए अल्लाह से प्रार्थना की है। वीडियो में छोटी बच्चियां कहती सुनाई दे रही हैं कि, अल्लाह ने उनकी दुआओं को कबूल कर दिया और बर्फबारी करवा दी है।

    बर्फबारी से हो रहा जन्नत जैसा अहसास- जैबा और जैनब

    वीडियो में रिपोर्टिंग करती बच्चियां बड़ी ही मासूमियत से कह रही हैं कि, बर्फबारी के बाद उन्हें जन्नत का एहसास हो रहा है। ऐसा लग रहा है हम दूध की लहरों के बीच बैठे हैं। इसी बीच बच्चियों से मां पूछती है कि, कैसा लग रहा है, ठंड नहीं लग रही है। इस पर बच्ची कहती है कि, बहुत मजा रहा है, सर्दी तो लग रही है, लेकिन एन्जॉय भी तो करना है ना। 

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे पर ताजा हिमस्खलन, जोजिला सुरंग के पास छाया सफेद धुआं; देखें वीडियो

    'बर्फ में तो आता है बहुत मजा'

    बर्फ में तो बहुत मजा आता है। बर्फ से हमारे कश्मीर की रौनक बढ़ जाती है। वीडियो में बच्ची कह रही है कि, मुझे तो ऐसा लग रहा है कि यहां बर्फ की लहरें और ऐसा लग रहा है कि हम गहरे समुद्र में हैं।

    ट्विन सिस्टर्स नाम से फिल्म में काम करना चाहती हैं दोनों बहने 

    कई इंटरनेट यूजर ने उनके वीडियो को सराहते हुए ,दोनों के लिए अपनी शुभकामनाओं व प्यार के इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होने वीडियो को बहुत प्यारा बताते हुए दोनों बहनों की की आकर्षक और मासूम मुस्कान की प्रशंसा की। दोनों बहनों का एक सपना है, वह ट्विन सिस्टर्स नाम से फिल्म में काम करना चाहती हैं।

    यह भी पढ़ें- Weather Updates: जम्मू-कश्मीर के मौसम में बना नया रिकॉर्ड, बारिश और ठंड में रही कमी; 43 सालों में सबसे गर्म रही जनवरी