Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में दो दर्दनाक सड़क हादसों में दो की गई जान, दो घायल; मरने वालों में बिहार निवासी भी शामिल

    By Digital Desk Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Mon, 24 Nov 2025 03:30 PM (IST)

    हाल ही में कश्मीर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दुखद मौत हो गई, जिनमें एक बिहार का निवासी भी शामिल है। पहली घटना में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे बिहार के व्यक्ति की तत्काल मौत हो गई। दूसरी घटना में, एक वाहन के नियंत्रण खो देने से एक और व्यक्ति की जान चली गई और दो घायल हो गए। 

    Hero Image

    पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर घाटी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पहला हादसा कुपवाड़ा के ड्रगमुल्ला में हुआ, जहां एक अनजान गाड़ी ने तीन स्थानीय लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का ईलाज एसडीएच कुपवाड़ा में चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरा हादसा रविवार देर रात श्रीनगर के नौगाम बाईपास पर हुआ, जहां एक गाड़ी की चपेट में आने से बिहार निवासी सुखाड़ी रावत (45) की मौत हो गई। 

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार कुपवाड़ा के ध्रगमुल्ला में एक अनजान गाड़ी ने तीन लोकल लोगों को टक्कर मार दी। इसमें फैजान अहमद बाबा (25) पुत्र मोहम्मद अशरफ बाबा की मौत हो गई जबकि मंजूर अहमद डार पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन डार और असरार अहमद शाह पुत्र मोहम्मद शफी शाह दोनों निवासी चेकी ध्रगमुल्ला घायल हैं।

    स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से तीनों को इलाज के लिए उपजिला अस्पताल कुपवाड़ा ले जाया गया परंतु डॉक्टरों ने फैजान को मृत लाया घोषित कर दिया । बाकी दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। 

    इस बीच, रविवार देर रात नौगाम बाईपास पर पीक्स ऑटोमोबाइल्स के नजदीक एक गाड़ी की चपेट में आने से बिहार के एक 45 साल के आदमी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

    हादसे के बाद पुलिस पार्टी ने लोकल लोगों की मदद से उस आदमी को जल्द एसएमएचएस अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि अपने जख्मों का ताव न सहते हुए उसने यहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

    पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के आधार पर मृतक की पहचान सुखाड़ी रावत (45) के रूप में हुई है। वह बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है और इस समय श्रीनगर के राजबाग इलाके में चल रहा था। 

    मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।