कश्मीर से लद्दाख तक न्यायालयों में 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश, जानिए कब और कहां-कहां रहेगा बंद
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के न्यायालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। यह अवकाश 15 दिनों तक रहेगा। इस दौरान न्यायालयों में कामकाज बंद रहेगा। शी ...और पढ़ें

यह अवकाश कश्मीर और लद्दाख दोनों क्षेत्रों में लागू होगा।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने बुधवार को दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के जिला न्यायालयों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की।
आदेश के अनुसार 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2026 तक 15 दिनों का अवकाश रहेगा। रजिस्ट्रार जनरल एम .के. शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कश्मीर प्रांत के सभी जिला न्यायालय, किश्तवार और डोडा के न्यायालय, रामबन जिले के बटोटे, गुल, बनिहाल के न्यायालय, साथ ही जम्मू डिवीजन के कठुआ जिले के बानी में स्थित न्यायालय शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे।
इसके अतिरिक्त, लद्दाख के सभी न्यायालयों में भी यही अवकाश रहेगा।उच्च न्यायालय ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटों को अवकाश के दौरान तत्काल आपराधिक मामलों को निपटाने के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है ताकि आवश्यक न्यायिक कार्यों की निरंतरता सुनिश्चित हो सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।