Kashmir News: तटबंध तोड़ कई इलाकों में घुसा झेलम नदी का पानी, राहत और बचाव कार्य जारी
कश्मीर घाटी के बडगाम जिले में झेलम नदी का पानी तटबंध तोड़कर कई इलाकों में घुस गया जिससे समरबुग शालीना और सीरबाग जैसे क्षेत्र प्रभावित हुए। श्रीनगर के निचले इलाकों से भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। मंडलायुक्त कश्मीर अंशुल गर्ग ने बताया कि जलस्तर अब कम हो रहा है और स्थिति नियंत्रण में है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है।

राज्य ब्यूरो जागरण, श्रीनगर। कश्मीर घाटी में वीरवार तड़के जिला बडगाम के जूनीपोरा में झेलम का पानी अपने तटबंध को तोड़ समरबुग, शालिना और सीरबाग में दाखिल हो गया। श्रीनगर के निचले इलाकों लासजान, सोइतेंग, नौगाम, व्येथपोरा, पादशाहीबाग और महजूरनगर इलाकों से भी कई लोगों को एहितयात के तौर पर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
प्रशासन ने प्रभावित गांवों से लोगों को सुरक्षित निकाल निकटवर्ती आश्रय केंद्रों में पहुंचाया है। इस बीच मंडलायुक्त कश्मीर अंशुल गर्ग ने बताया कि झेलम का जलस्तर अब गिरने लगा है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
मंडलायुक्त कश्मीर ने बडगाम और श्रीनगर के कुछ इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जूनीपोरा के निकट तटबंध में दरार के कारण निकटवर्ती इलाको में घझेलम का पानी दाखिल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में लोगों की सहायता के लिए राजस्व, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों वाली 11 बचाव दल सक्रिय हैं।
बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकाले गए नागरिकों को हायर सैकेंडरी स्कूल वगूरा, हाई स्कूल खंदा, शेख-उल-आलम हायर सैकेंडरी स्कूल वगूरा, मिडिल स्कूल बीके पोरा, इस्लामिक पब्लिक हायर सैकेंडरी स्कूल करालपोरा और दार-उल-फतह डंगरपोरा में ठहराया या है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।