Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में OGW नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने कई जगहों पर मारे छापे, 200 से ज्यादा हिरासत में लिए

    By NAVEEN SHARMAEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Sat, 13 Dec 2025 05:59 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने OGW नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापे मारे। इस दौरान 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिय ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस हिरासत में लिए गए ओवर ग्राउंड वर्करों से पूछताछ कर रही है।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ पुलिस ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। आम लोगों के बीच रहकर आतंकवादियों के लिए काम कर रहे इन तत्वों का पता लगा उन पर शिकंजा कसने का काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दूसरी सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ मिलकर कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में आतंकवादियों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की। घाटी में फैले इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस द्वारा छेड़ी गई यह मुहिम काफी हद तक सफल भी रही। इस छापेमारी के दौरान 200 से ज़्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। 

    एक बड़े अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में अब तक 200 से ज़्यादा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि घाटी के कई हिस्सों में ओजीडब्ल्यू के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि घाटी में यह ओजीडब्ल्यू प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और दूसरे संगठनों के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। 

    सिक्योरिटी एजेंसियों के मुताबिक, ओजीडब्ल्यू आतंकवादियों को कैश, शेल्टर और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी लॉजिस्टिक मदद देते हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई घाटी में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लगातार चल रहे अभियान का हिस्सा है।

    उन्होंने कहा कि OGW नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में कई जगहों पर रेड चल रही है। यह कार्रवाई लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के जम्मू-कश्मीर में टेरर इकोसिस्टम को खत्म करने के सरकार के वादे को दोहराने के बाद हुई है। 

    आपको बता दें कि उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर में टेरर इकोसिस्टम को खत्म करने की कसम खाई और चेतावनी दी कि आतंकवाद के हमदर्द और सहायकों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी।