J&K Disaster: जम्मू-कश्मीर की तबाही देखेंगे PM मोदी, राहत पैकेज पर CM उमर अब्दुल्ला की नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि के दौरान जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे जहाँ वे बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनसे बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत पैकेज की उम्मीद जताई है। दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं और राज्य सरकार के साथ बैठक भी करेंगे। केंद्र सरकार नुकसान का आकलन करने के बाद राहत पैकेज की घोषणा करेगी।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित जम्मू कश्मीर में जारी राहत एवं पुनर्वास कार्याे का जाजय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्र के दौरान प्रदेश का दौरा करेंगे। नवरात्र 22 सितम्बर सोमवार से शुरू हो रहे हैं।
हालांकि उनके दौरे की अंतिम तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन मुख्मयंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा प्रधानमंत्री का प्रस्तावित दौरा, बाढ़ से प्रभावित जम्मू कश्मीर के लोगो के लिए राहत पैकेज के साथ होना चाहिए।
प्रधानमंत्री का प्रस्तावित दौरा एक दिवसीय होगा। यह प्रधानमंत्री का जम्मू कश्मीर का बीते चार माह के दौरान पहला दौरा होगा। इससे पूर्व वह जून में आए थे और उस दौरान उन्होंने कटरा-श्रीनगर के बीच पहले वंदे भारत रेल सेवा का शुभारम्भ करने के साथ साथ दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब को भी राष्ट्र को समर्पित किया था।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन की उम्मीद है। यहां जान माल का व्यापक नुक्सान हुआ है। किश्तवाड़ और कटरा में बीते दो वर्ष के दौरान बाढ़ -भूस्खलन की विभिन्न घटनाओं में क्षति के बारे में सभी को पता है।
हाल ही मे जो बारिश,बाढ़ आयी है,उसमें 330 के करीब पुल बह गए, क्षतिग्रस्त हुए हैं। लगभग 1500 किलोमीटर लंबी सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। कई सरकारी इमारतों को बड़े पैमाने पर नुक्सान पहुंचा है, पांच हजार से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुएहैं। फसलें तबाह हो गई हैं,
उन्होंने कहा कि हमने अपने स्तर पर प्रदेश में बाढ़,बारिश और भूस्खलन से हुए नुक्सान का आकलन कर लिया है। प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के दौरान हम इसके बारे में उनके साथ चर्चा करेंगे।
हमें पूरी उम्मीद है कि वह अपने दौरे के दौरान लोगों के नुक्सान की यथासंभव भरपाई के लिए एक पर्याव्त और व्यावहारिक पैकेज घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं निजि तौर पर प्रधानमंत्री से इस विषय में चर्चा करुंगा और मुझे उम्मीद है कि वह हमारी इस उम्मीद को पूरा करेंगे।
भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है,लेकिन संभवत: यह नवरात्रों के दौरान ही होगा।
प्रदेश प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से अभी तक अंतिम रूप से तिथि की पुष्टि नहीं की गई है,,लेकिन हमारी तरफ से तैयारी की जा रही है। यह दौरा परिस्थितियो के अनुकूल रहने पर अगले सप्ताहंत तक हो सकता है।
प्रदेश प्रशासन से जुढ़े सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संभावित दौरे के दौरान श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन का जायजा लेने के अलावा चिशोती किश्तवाड़ व जम्मू प्रांत के आरएसपुरा समेत विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं।
वह राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति का जायजा लेने के अलावा प्रदेश सरकार के साथ बाढ़-भूस्खलन से उपजी स्थिति व उससे निपटने की कवायद पर एक बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री के साथ केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी रहेगा जो नुकसान का व्यापक आकलन करेगा। इसके बाद ही केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के लिए बाढ़ राहत पैकेज का एलान करेगी।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश सरकार बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुक्सान के सर्वे की रिपोर्ट और केंद्र सरकार से वित्तीय मदद प्राप्त करने के लिए ,सौपे जाने पर राहत पैकेज के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में जुटी है।
उन्होंने बताया किर केंद्र सरकार का एक अंतर मत्रालयी दल जम्मू कश्मीर में बाढ़ से उपजे हालात का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर चुका है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और गत शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू के बाए़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।