Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाहर सुरंग में आई दरारें, एक ट्यूब बंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jul 2018 01:37 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीरपंजाल की पहाड़ी में स्थित जवाहर स ...और पढ़ें

    Hero Image
    जवाहर सुरंग में आई दरारें, एक ट्यूब बंद

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीरपंजाल की पहाड़ी में स्थित जवाहर सुरंग में दरारें आ जाने से इसकी एक ट्यूब को बंद कर दिया गया है। कश्मीर को जम्मू से जोड़ने वाली सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस टनल की अब एक ही ट्यूब से दोनों तरफ के वाहनों को छोड़ा जा रहा है। क्षतिग्रस्त हिस्से का मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। यह टनल हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है। भारी बर्फबारी के कारण इसे मौसम की मार भी झेलनी पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों वाली ट्यूब में रोशनी और हवा के आवागमन के अलावा आपात स्थितियों से निपटने के लिए जो जगह बनाई गई है, वहां सुबह भारी भरकम चट्टानें गिरी हैं। इससे सुरंग की दक्षिणी ट्यूब में करीब 20 मीटर से ज्यादा के हिस्से में दरारें आ गई हैं और वह वाहनों के आवागमन के लिए असुरक्षित हो गई है। इसलिए उसे बंद कर दिया गया है।

    युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी :

    टनल के क्षतिग्रस्त हिस्से का युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी है। बार्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के इंजीनियर व श्रमिक अपने साजो सामान के साथ मरम्मत कार्य में लगे हुए हैं। डोडा-किश्तवाड़-रामबन (डीकेआर) रेंज के डीआइजी रफीक उल हसन ने टनल का दौरा किया। इस दौरान बीकन के सुप¨रटें¨डग इंजीनियर, बनिहाल में बनाई जा रही सुरंग से जियोलोजिस्ट एसएसपी रामबन मोहन लाल व अन्य अधिकारी आए। उम्मीद है अगले कुछ दिनों में टनल मरम्मत के बाद खोल दी जाएगी।

    एसएसपी ट्रैफिक का कार्यभार संभाल रहे एसएसपी रामबन मोहन लाल ने बताया कि टनल में मलबा गिरने और दरारें आने से इसे सुबह बंद कर दिया गया था। इस समय ट्रैफिक का खासा दबाव है। दोनों तरफ वाहनों की स्थिति को देख कर आधे-आधे घंटे या कुछ अधिक समय के लिए भी बारी-बारी से ट्रैफिक को रोककर छोड़ा जा रहा है।

    हाईवे पर सफर करने से पहले लें जानकारी :

    जवाहर सुरंग की एक ट्यूब बंद होने के बाद पीरपंजाल के दक्षिण में बनिहाल और नौगाम के बीच ही नहीं काजीगुंड और जवाहर सुरंग के बीच भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगने से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई है। यातायात पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वह श्रीनगर से जम्मू या जम्मू से श्रीनगर रवाना होने से पहले सड़क की स्थिति का जरूर पता करें और उसके बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें। कश्मीर की लाइफ लाइन है टनल : जवाहर सुरंग ही सड़क के रास्ते कश्मीर घाटी को जम्मू संभाग के साथ जोड़ने का मुख्य जरिया है। हालांकि मुगल रोड भी जम्मू को कश्मीर से जोड़ती है, लेकिन मौसम की खराबी की वजह से यह अक्सर बंद हो जाती है। जवाहर टनल को कश्मीर की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। इसी टनल के जरिए ही सारी रसद कश्मीर पहुंचती है। सुरक्षाबलों के वाहन भी यहीं से होकर घाटी पहुंचते हैं। टनल पार करने में करना पड़ा रहा लंबा इंतजार :

    अमरनाथ यात्रा के साथ सुरक्षाबलों की कानवाई और स्थानीय यातायात होने के कारण जवाहर टनल पर काफी दबाव है। मौजूदा समय में प्रतिदिन लगभग 10 से 12 हजार वाहन कश्मीर आ-जा रहे हैं। खराब मौसम के चलते हाईवे की स्थिति पहले से खराब है। ऐसे में टनल की एक ट्यूब बंद होने से वाहनों को टनल पार करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। -62 साल पुरानी है टनल

    -2800 मीटर समुद्रतल से ऊंचाई

    -2.85 किलोमीटर लंबी

    -1950 में शुरू हुई थी बनना

    -22 दिसंबर 1956 को यातायात के लिए खोला गया था

    -2009 तक रात को बंद कर दी जाती थी टनल

    -24 घंटे वाहनों के लिए अब खुली रहती है टनल