Jammu Terror Attack: आतंकी हमलों के बाद नौशहरा व डोडा में दिखे संदिग्ध, घर से मांगा खाना, बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू
Jammu Terror Attack जम्मू-कश्मीर में पिछले चार आतंकी हमलों के बाद फिर से संदिग्ध दिखाई दिए हैं। वे एक घर से खाना मांगने लगे। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया। जंगल से लेकर पहाड़ों तक खंगाल डाले। पुलिस ने चौकसी भी कड़ी कर दी है।
जागरण टीम, कठुआ/राजौरी/डोडा: राजौरी जिले में उप जिला नौशहरा के लंबेड़ी में दो संदिग्ध देखे जाने पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाकर पहाड़ों, जंगलों और नालों को खंगाला। डोडा जिले के परमाज भी दो संदिग्ध देखे गए। इधर, कठुआ के हीरानगर के गांव सोहाल और इसे एक किमी दूर एक और गांव सैडा में दिखे संदिग्धों का कोई सुराग नहीं है।
सुरक्षाबलों ने वीरवार दोपहर से लेकर शुक्रवार सुबह 10 बजे तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। गांव में क्यूआरटी और बख्तरबंद वाहन बीच-बीच में गश्त कर रहे हैं। संदिग्ध दिखने पर हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और पंजाब से जुड़ने वाले क्षेत्रों में बीएसएफ व पुलिस ने चौकसी कड़ी कर दी है।
शहरी क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा 24 घंटे क्यूआरटी वाहन से निगरानी की जा रही है। पंजाब में बीएसएफ के उच्चाधिकारियों की बैठक में सीमा से होकर जाने वाले पाक को सतलुज और रावी दरिया के मार्ग पर बीएसएसफ के वाटर विंग को सक्रिय करने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
नहीं मिला कोई सुराग
लंबेड़ी में बीती रात को दो संदिग्ध देखे गए। संदिग्धों ने एक घर से खाना मांगा। परिवार ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस, सेना व सीआरपीएफ जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया जो लगातार जारी है। कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में संदिग्ध देखने की सूचनाएं मिल रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पानी पीने के बाद भाग गए थे
बता दें कि गत दिवस दोपहर बाद हीरानगर के गांव सैडा में एक घर में घुसे दो संदिग्ध स्वयं ही पानी पीने के बाद वहां से जंगल की तरफ भाग गए थे। काले कपड़े और पिट्ठू बैग लिए संदिग्धों की रातभर तलाशी अभियान जारी रखा। आशंका है कि ये संदिग्ध मंगलवार को मारे गए दो आतंकियों के सहयोगी भी हो सकते हैं। पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मसले पर नहीं बोल रहा है।
डोडा के परमाज में दो संदिग्धों के देखे जाने की सूचना है। एहतियात के लिए पुलिस ने परमाज में संपर्क मार्ग पर यातायात को भी कुछ समय के लिए बंद रखा। सेना और पुलिस जवान पहाड़ और जंगल खंगाल रहे हैं। ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।