Jammu News: डॉक्टर बन तीन दिनों तक करता रहा गर्भवती महिलाओं का इलाज, झोलाछाप की ऐसे खुली पोल
श्रीनगर के एक अहम जच्चा-बच्चा ललदेद अस्पताल में प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है। प्रबंधन की आंखों में धूल झोंककर एक फर्जी डाक्टर अस्पताल के लेबर रूम में लगातार तीन दिन गर्भवती महिलाओं का उपचार करता रहा। लेबर रूम के स्टाफ व अन्य डाक्टरों को शक हुआ तो पकड़ा गया। पुलिस ने मंगलवार की रात को उसे हिरासत में ले लिया है।

श्रीनगर, जागरण संवाददाता। श्रीनगर के एक अहम जच्चा-बच्चा ललदेद अस्पताल में प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है। प्रबंधन की आंखों में धूल झोंककर एक फर्जी डाक्टर अस्पताल के लेबर रूम में लगातार तीन दिन गर्भवती महिलाओं का उपचार करता रहा।
लेबर रूम के स्टाफ व अन्य डाक्टरों को शक हुआ तो पकड़ा गया। पुलिस ने मंगलवार की रात को उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच और आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।