Jammu News: 'देश से आतंकवाद को जड़ से मिटाने को अभियान चलाए केंद्र सरकार', जवान के बलिदान होने पर फूटा पूर्व सैनिकों का गुस्सा
सांबा जिले के सपूत ने छत्तीसगढ़ के गाजियानंद जिले में मतदान ड्यूटी के दौरान बलिदान दिया। इसके बाद पूर्व सैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे देश की मजबूत नींव को आतंकवादी व नक्सली खोखला कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार को चाहिए कि जल्द इनका सफाया करे। केंद्र सरकार से अपील की है कि देश के हर राज्य में आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाया जाए।
संवाद सहयोगी, रामगढ़। देश की आन के लिए आइटीबीपी के जिला सांबा के सैनिक के बलिदान से एक बार फिर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग हो रही है। शुक्रवार को सांबा जिले के सपूत ने छत्तीसगढ़ के गाजियानंद जिले में मतदान ड्यूटी के दौरान बलिदान दिया है।
पूर्व सैनिक राम लाल, रमेश कुमार, अवतार सिंह, दर्शन लाल, अशोक कुमार, आशी कुमार ने कहा कि हमारे देश की मजबूत नींव को आतंकवादी व नक्सली खोखला कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार को चाहिए कि जल्द इनका सफाया करे।
आतंकवाद के खिलाफ विशेष सर्जिकल अभियान चलाया जाए
सांबा जिले के गांबा अबताल कटल के बलिदानी हुए आइटीबीपी जवान जोगिंद्र कुमार को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि दी। केंद्र सरकार से अपील की है कि देश के हर राज्य में पसरे आतंकवाद का सफाया करने के लिए विशेष सर्जिकल अभियान चलाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।