Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snowfall in Kashmir: बर्फ से सफेद होने लगीं सड़कें और पहाड़, कश्मीर के ऊंचे इलाकों में फिर हिमपात; कई रास्ते बंद

    कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी से हर तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है। गुलमर्ग के अफरवट सोनमर्ग गुरेज मुगल रोड क्षेत्र में तीन से छह इंच बर्फ गिरी है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत घाटी के ऊंचे इलाकों में अन्य महत्वपूर्ण मार्ग अस्थायी रूप से बंद हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक वर्षा-हिमपात का सिलसिला 16 नवंबर तक जारी रहेगा।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 13 Nov 2024 07:51 AM (IST)
    Hero Image
    गांदरबल जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में बर्फबारी के बाद बर्फ से ढके पहाड़ों का मनमोहक दृश्य।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में मंगलवार को भी बर्फबारी हुई। गुलमर्ग के अफरवट, सोनमर्ग, गुरेज, मुगल रोड क्षेत्र में तीन से छह इंच बर्फ गिरी है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत घाटी के ऊंचे इलाकों में अन्य महत्वपूर्ण मार्ग अस्थायी रूप से बंद हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदीपोरा-गुरेज मार्ग भी बंद है। इस मार्ग पर राजदान दर्रे में हिमपात और दृश्यता कम होने के कारण 16 ट्रक और चार सूमो मालवाहक वाहनों में सोमवार की रात को लोग फंस गए थे। इन्हें सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों ने रात भर अभियान चलाकर बचा लिया।

    16 नवंबर तक जारी रहेगी बर्फबारी

    समुद्र तल से 11,667 फीट की ऊंचाई पर स्थित राजदान दर्रा बांडीपोरा जिले के गुरेज को शेष कश्मीर घाटी से जोड़ता है। मुगल रोड हालांकि खुल गया है, लेकिन फिसलन के चलते यातायात पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।

    किश्तवाड़ के सिंथन टाप में भी बर्फ गिरी है। मौसम विभाग ने बुधवार भी ऐसा ही मौसम बने रहने के पूरे आसार जताए हैं। वर्षा- हिमपात का सिलसिला 16 नवंबर तक जारी रहेगा।

    इन जगहों पर 6 इंच तक जमी बर्फ

    मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर में इस सीजन की पहली बर्फबारी सोमवार को शुरू हुई जो कई स्थानों पर रात भर रुक-रुककर जारी रही। मंगलवार को सुबह गुलमर्ग और सोनमर्ग पर्यटक रिसार्ट के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है।

    कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले के पहाड़ भी सफेद चादर ओढ़ लिए हैं। अफरवट, सोनमर्ग, साधना टाप, राजदान टाप, गुरेज, तुलैल, मुगल रोड छह इंच ताजा बर्फ जमा हो गई है।

    यह भी पढ़ें- वाह! धरती का स्वर्ग कश्मीर... बर्फबारी में सफेद चादर से ढकी वादियां, जन्नत का एहसास कराती हैं ये दिलकश तस्वीरें

    16 घंटे तक बंद रहा ये मार्ग

    हिमपात के चलते अफरवट में गंडोला (केबल कार) सेवा को भी एहतियातन बंद किया गया है। इस बीच, मुगल रोड पर गिरी बर्फ को पीडब्ल्यूडी के मैकेनिकल विंग के कर्मचारियों ने मंगलवार को साफ कर दिया। पीर की गली क्षेत्र में भूस्खलन भी हुआ था।

    लगभग चार घंटे की मेहनत के बाद सड़क से बर्फ हटा ली गई और मलबा भी साफ कर लिया गया। हिमपात के चलते इस मार्ग पर 16 घंटे यातायात बंद रहा। यह मार्ग जम्मू को राजौरी-पुंछ के रास्ते कश्मीर से जोड़ता है।

    गुलमर्ग का पारा जमाव बिंदु से नीचे, जम्मू में रही धूप

    गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 6.4, पहलगाम का न्यूनतम 0.8 और गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान गिरकर माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस पर चला गया है। जम्मू में सुबह भले ही धुंध रही हो, लेकिन दोपहर तक आसमान साफ हो गया था।

    यह भी पढ़ें- टेरर अटैक के बीच जम्मू-कश्मीर में NIA की छापेमारी, पाक में बैठे आतंकी से एक शख्स के खाते में आए 15 लाख; जांच शुरू