जम्मू-कश्मीर में आज से बदल जाएगा मौसम का मिजाज, अगल पांच दिनों तक होगी झमाझम बारिश; गर्मी से मिलेगी राहत
श्रीनगर में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 19 से 23 जून तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण घाटी में मौसम बदल जाएगा। इस दौरान रुक-रुक कर बारिश होगी खासकर 21 और 23 जून को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से सामान्य बारिश की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आएगी। आज श्रीनगर में हल्के बादल छाए रहे।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। घाटी में मौसम के मिजाज शुष्क बने हुए हैं। अलबत्ता मौसम विभाग के अनुसार 19 से घाटी 23 जून तक घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहेंगे।
विभाग के निदेशक डा मुख्तार अहमद ने इसकी बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि मौसम में यह परिवर्तन पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते आएगा। उन्होंने कहा कि इस बीच घाटी में रुक रुक कर बारिश होगी जबकि 21 व 23 जून को मौसम के मिजाज और अधिक तीखे बने रहेंगे और इस बीच अधिकांश इलाकों में हलकी से सामान्य दर्जे बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी।
इस बीच आज भी श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा अलबत्ता आसमान पर हलके बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, 19 और 20 जून को प्री-मानसून की बारिश की संभावना है। मंगलवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री नीचे था। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा है।
बनिहाल का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री व न्यूनतम 15.0 डिग्री, बटोत का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री व न्यूनतम 17.7 डिग्री, कटड़ा का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री व न्यूनतम 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। श्रीनगर का अधिकतम पारा 30.5 व न्यूनतम 16.9 डिग्री दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।