Jammu-Kashmir: अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के घर को राज्य जांच एजेंसी ने किया सील, डीएम ने दिए थे आदेश
जम्मू-कश्मीर से खबर सामने आ रही है जहां दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के श्रीनगर के बरजुल्ला में स्थित घर को श्रीनगर के DM शहीद इकबाल चौधरी के आदेश पर राज्य जांच एजेंसी (SIA)द्वारा सील कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर, एजेंसी : जम्मू-कश्मीर से खबर सामने आ रही है, जहां दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के श्रीनगर के बरजुल्ला में स्थित घर को श्रीनगर के DM शहीद इकबाल चौधरी के आदेश पर राज्य जांच एजेंसी (SIA)द्वारा सील कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर: दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के श्रीनगर के बरजुल्ला स्थित घर को श्रीनगर के DM के आदेश पर राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने सील कर दिया है। pic.twitter.com/MypomR0JN7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2022
जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों की संपत्ति सील के दिए थे आदेश
बता दें कि कुछ दिनों पहले श्रीनगर के डीएम ने दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और जमात-ए-इस्लामी के लोगों की सम्पतियों को पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया था। इस आदेश में डीएम ने राज्य जांच एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर संगठन के सभी लोगों की संपत्तियों को सील करने के लिए कड़े आदेश दिए थे।
बीतें सोमवार को डीएम ने संपत्ति सील के दिए थे आदेश
श्रीनगर के डीएम ने 19 दिसंबर सोमवार को अपने एक आदेश में कहा था कि इस जमात-ए-इस्लामी के लोगों की संपत्ति को तत्काल सील किया जाए। यही नहीं डीएम ने यह भी बताया कि, जेईआई के प्रमुख सदस्य और अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की दो रेजिडेंशल बिल्डिंग को भी सील किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।