जम्मू-कश्मीर में बारिश और बाढ़ से तबाही, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल; बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ के चलते जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 सितंबर को बंद रहेंगे। शिक्षा निदेशालय जम्मू ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया। जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने भी 1 सितंबर की दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। रामबन और रियासी जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जम्मू संभाग के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को पहली सितंबर, सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह निर्णय छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा निदेशालय जम्मू ने जारी किया है।
इसके अलावा जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने भी पहली सितंबर को होने वाली दसवीं व ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बोर्ड का कहना है कि इन परीक्षा की अगली तिथि की अलग से घोषणा की जाएगी।
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। संभाग के रामबन, व रियासी जिलों में भी हालात बहुत खराब हैं जबकि किश्तवाड़ व कठुआ जिले में भी बादल फटने के मामले सामने आ चुके हैं। मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए स्कूल, कालेज पहले भी बंद किए जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।