Jammu Kashmir News: बड़गाम में भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, नकदी बरामद
बड़गाम पुलिस ने सोफीगुंड में एक महिला तस्कर समीना खातून को गिरफ्तार किया। वह कोलकाता की रहने वाली है। उसके पास से 7 ग्राम ब्राउन शुगर 2 किलोग्राम भुक्की और 10000 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। Srinagar news के अनुसार वह मादक पदार्थ बेचने की फिराक में थी।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। बड़गाम पुलिस ने मादक तसकरों के खिलाफ जारी युद्ध के दौरान एक गैर स्थानीय महिला तस्कर को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से ब्राउन शुगर समेत मादक पदार्थ तथा 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की। उसकी पहचान समीना खातून पत्नि मंटू हुसैन निवासी मालदा कोलकत्ता के तौर पर हुई है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई वीरवार को जिले के सोफीगुंड इलाके के निकट की गई। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त महिला जो जिले के सोफीगुंड में ही अपने पति के साथ रहती थी। मादक पदार्थ को ठिकाने लगाने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने नाका लगा दिया और उक्त महिला तस्कर के वहां से गुजरने पर उसे मादक पदार्थ जिसमें पुलिस के अनुसार 7 ग्राम ब्राउन शुगर, 2 किलोग्राम भुक्की और 10 हजार रुपये नकदी बरामद की। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला र्दज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।