Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, एक शख्स की मौत

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:14 AM (IST)

    श्रीनगर के पंपोर में झेलम नदी में रेत निकालने के दौरान एक नाव पलटने से हादसा हो गया। नाव में तीन मजदूर सवार थे जिनमें से दो को बचा लिया गया जबकि एक मजदूर खुर्शीद अहमद भट नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों और बचाव दल की मदद से शव को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

    Hero Image
    पांपोर लित्रबल में नौका पलटी,एक श्रमिक की डूबने से मौत। (File Photo)

    जागरण संवाददाता,श्रीनगर। बुधवार सुबह पंपोर के लित्राबल के पास झेलम नदी में रेत निकालने के काम के दौरान तीन रेत खोदने वालों से भरी एक नाव पलट गई।

    अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब ये लोग नदी के बीचोंबीच रेत खोद रहे थे।

    स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दो मज़दूरों को स्थानीय लोगों और साथी मज़दूरों ने तुरंत बचा लिया, जबकि तीसरा मज़दूर, जिसकी पहचान कुलगाम के दमहाल के चेक रणबीर पोरा निवासी खुर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है, नदी में डूब गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों की मदद से बचाव दल ने उसके शव को निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

    अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब रेत के अधिक भार और पानी के तेज़ बहाव के कारण नाव अस्थिर हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैंपांप