Jammu Kashmir News: पाकिस्तान की साजिश नाकाम करने को सुरक्षा बलों ने बढ़ाई चौकसी, लगाईं फ्लड लाइटें; कई रूट्स सीज
Jammu Kashmir News आतंकी हमलों और पाकिस्तानी साजिश नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी है। इसके साथ ही नाले पर रोशनी के लिए फ्लड लाइटें लगाई गई हैं। पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम करने के लिए बीएसएफ ने सुरक्षा कवच पहले से काफी मजबूत कर लिया है। तारबंदी पर बीएसएफ के जवान दिन रात निगरानी कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, हीरानगर। जम्मू संभाग में बढ़ती आंतकी घटनाओं और जिला कठुआ के साथ लगते पंजाब के क्षेत्र में पिछले दिनों संदिग्धों को बार-बार देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने भारत पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर में चौकसी बढ़ा दी है। बीएसएफ ने हीरानगर सेक्टर में तारबंदी के साथ साथ घुस पैठ के उन तमाम पुराने रूट्स को पूरी तरह सीज कर दिया है।
हीरानगर सेक्टर वर्ष 2001 से पहले हीरानगर सेक्टर का भाग नार, शाप नाला, पानसर की चोरगली, करोल कृष्णा, नाला, बोबिया तरनाह नाला और लोंडी मुट्ठी चाडू के बीच पड़ते नाले घुस पैठ के रूट हुआ करते थे। तारबंदी लगने के बाद घुस पैठ में काफी हद तक रोक लग चुकी थी। लेकिन अब दोबारा हीरानगर, बिलावर मशेडी के क्षेत्र में हुए आंतकी घटनाओं से सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है।
दिनरात निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवान
पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम करने के लिए बीएसएफ ने सुरक्षा कवच पहले से काफी मजबूत कर लिया है। एक तरफ तारबंदी पर बीएसएफ के जवान दिन रात निगरानी कर रहे हैं। वहीं उसके पीछे गांवों को जोड़ने वाली पहाड़पुर लोंडी सड़क पर नालों पर नाकेबंदी कर बीएसएफ के जवान दिन रात पहरा दे रहे हैं और नालों में रात के समय निगरानी रखने के लिए नालों में रोशनी के लिए फ्लड लाइटें लगाई गई हैं।
ताकि घुसपैठिए अंधेरे का लाभ न उठा पाएं। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी सीमा पर स्थापित वाडर चौकियों के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र में रात के समय नाकेबंदी बढ़ा दी है। जिस से सुरक्षा कवच पहले से मजबूत हो गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।