Jammu Kashmir Lok Sabha Chunav Result 2024: पांच सीटों में भाजपा ने दो पर मारी बाजी, घाटी में NC का भी चला सिक्का; PDP का नहीं खुला खाता
Jammu Kashmir Lok sabha Chunav Result Live जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों में से दो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। वहीं कश्मीर संभाग की दो सीटों पर नेकां ने जीत हासिल की तो एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। लद्दाख सीट पर भी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में (Jammu Kashmir Ladakh Lok sabha Chunav 2024 Results ) छह चरणों में मतदान हुए, जिन पर मतदाताओं ने इस बार बंपर वोटिंग में सहयोग किया। आज देश में लोकसभा सीटों पर रिजल्ट अनाउंस हुए। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने जम्मू संभाग की दोनों सीटों पर जीत हासिल की।
वहीं कश्मीर संभाग की श्रीनगर सीट पर नेकां के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है तो अनंतनाग-राजौरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। बारामूला सीट पर नेकां उम्मीदवार ने विजय का ध्वज लहराया। वहीं लद्दाख सीट पर भी निर्दलीय उम्मीदवार जीत पाने में सफल हो सके।
कश्मीर संभाग की श्रीनगर लोकसभा सीट से नेकां के अगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने जीत हासिल की है।
कश्मीर संभाग की बारामूला से निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख ने जीत हासिल की है। उन्होंने उमर नेकां के उमर अब्दुल्ला का शिकस्त दी है।
- अब्दुल राशिद शेख (निर्दलीय)- 472481
- उमर अब्दुल्ला (NC)- 268339
- साजिश गनी- (JKPC) 173239
अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद ने जीत हासिल की है। वहीं महबूबा मुफ्ती को हार मिली है।
- मियां अल्ताफ अहमद- 521836
- महबूबा मुफ्ती-240042
- जफर इकबाल खान- 142195
Jammu Kashmir Lok Sabha Chunav Result: बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्र प्रथम की भावना की वजह से जम्मू- कश्मीर से आर्टिकल 370 निरस्त किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया है। ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।
उधमपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के जितेंद्र सिंह ने जीत हासिल की है। वहीं जम्मू लोकसभा सीट से जुगल किशोर ने जीत हासिल की है।
जितेंद्र सिंह को 571076 वोट हासिल हुए हैं। वहीं जम्मू से जुगल किशोर को 687588 वोट हासिल किए हैं।
जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्ला मेहँदी ने जीत हासिल की है। उन्हें 356866 वोट मिले। वहीं, पीडीपी के प्रत्याशी वाहिद उर रहमान को 168450 वोट मिले, वो दूसरे स्थान पर रहे। जबकि अपनी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अशरफ मीर को 65954 वोट मिले।
लद्दाख सीट पर इस बार बीजेपी को करारा झटका लगा है। इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद हनीफा ने बाजी मार ली है। वहीं, कांग्रेस से शेरिंग नामग्याल 35770 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जबकि बीजेपी से प्रत्याशी ताशी ग्यालसन 31505 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बाद सज्जाद लोन ने भी अपनी हार स्वीकार की।
जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर और जम्मू लोकसभा सीट पर बीजेपी काफी बड़े मार्जिन से आगे चल रही है। जहां ऊधमपुर से डॉ. जितेंद्र सिंह 95805 मतों के मार्जिन से आगे चल रहे हैं। वहीं, जम्मू से जुगल किशोर 129133 वोटों के मार्जिन से बढ़त बनाए हुए हैं।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यदि मुझे अगर आसान मुकाबला चाहिए होता तो मैं आंख बंद करके श्रीनगर सीट पर चुनाव लड़ लेता। मैं अगर बारामूला सीट से नहीं लड़ता तो हम कहीं पर भी मैदान पर भी नहीं होते। आंख बंद कर हम वह सीट हार जाते।
अनंतनाग राजौरी सीट पर पीडीपी प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और तमाम मुश्किलों के बावजूद समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। मेरे लिए वोट करने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। हार-जीत खेल का हिस्सा है और यह हमें हमारे रास्ते से नहीं हटा सकता।
बारामूला से उमर अब्दुल्ला ने हार स्वीकार की और निर्दलीय इंजीनियर रशीद को बधाई दी है। उमर अब्दुल्ला ने अपनी हार स्वीकार की है।
जम्मू रियासी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा की कांग्रेस उम्मीदवार रमण भल्ला पर 118008 वोटों की बढ़त। दोपहर एक बजे तक हुई वोटो की गिनती में जुगल किशोर शर्मा को मिले 588183 वोट। कांग्रेस की उम्मीदवार रमण भल्ला को मिले 470175 वोट
बारामूला में निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर अब्दुल राशिद शेख 93998 वोटों से आगे चल रहे हैं। जहां अब्दुल्ल राशिद शेख को 203937 वोट मिले हैं, जबकि उमर अब्दुल्ला को 109939 वोट मिले हैं।
अनंतनाग राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद 363083 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को 170558 वोट मिले हैं। अभी मियां अल्ताफ अहमद 192525 वोटों के मार्जिन से आगे चल रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में पांच लोकसभा सीट में से दो पर बीजेपी और दो पर एनसी बढ़त बनाए हुए है। जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त में है।
जम्मू लोकसभा सीट बीजेपी के जुगल किशोर को अब तक 480754 वोट मिले है। वहीं, कांग्रेस के रमन भल्ला को 394170 वोट मिले हैं। जुगल किशोर 86584 वोटों के मार्जिन से आगे चल रहे हैं।
चौथे राउंड में उधमपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा से 40000 वोटों से पीछे हैं
लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार हाजी मोहम्मद हनीफा 16933 वोटों से आगे हैं। हनीफा को अब तक मिले 34137 वोट हैं। वहीं कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल 17204 वोटो के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भाजपा के ताशी गयालसन 15050 वोटो के साथ तीसरे नंबर पर है।
ऊधमपुर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह 54464 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के चौ. लाल सिंह को अब तक 197489 वोट मिलें हैं।
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अगा सैयद 98530 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, पीडीपी के वाहिद उर रहमान को अब तक 71770 वोट मिले हैं।
श्रीनगर सीट से आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी 87699 वोटों से आगे हैं। वहीं अनंतनाग राजौरी सीट से मियां अल्ताफ अहमद आगे चल रहे हैं। जम्मू और उधमपुर सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें बारामुल्ला लोकसभा सीट जीतने की उम्मीद है, हालांकि शुरुआती रुझानों में वह निर्दलीय उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद से 25,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी कई उतार-चढ़ाव होंगे, लेकिन अंतिम परिणाम हमारे पक्ष में होंगे।
बारामूला सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल राशिद शेख 61619 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। उमर अब्दुल्ला दूसरे नंबर पर 78454 वोटों पर हैं।
जम्मू रियाशी सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर बढ़त बनाए हुए हैं। वो कांग्रेस के रमन भल्ला से 52394 वोटों से आगे चल रहे हैं।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार हाजी मोहम्मद हनीफा 13876 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल 5938 वोटो के साथ दूसरे नंबर पर, जबकि भाजपा के ताशी गयालसन 5373 वोटो के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
जम्मू-कश्मीर में जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस दो सीटों पर आगे चल रही है। श्रीनगर में अगा सैयद रुहुल्ला मेहंदी और अनंतनाग राजौरी सीट पर मियां अल्ताफ अहमद आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी दो सीटों पर आगे चल रही है। ऊधमपुर सीट पर डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू से जुगल किशोर आगे चल रहे हैं। जबकि बारामूला से अब्दुल राशिद शेख आगे चल रहा है।
अनंतनाग राजौरी सीट की बात करें तो इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद रुझानों में आगे चल रहे हैं। वहीं, महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही है।

जम्मू रियासी लोक सभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार व सांसद जुगल किशोर शर्मा काउंटिंग सेंटर पहुंचे। जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि जम्मू से भाजपा की जीत तय है।
अनंतनाग सीट पर महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं।
अनंतनाग-राजौरी से जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार जफर इकबाल मन्हास ने कहा कि मतगणना अब शुरू होगी...मेरे हिसाब से 25 मई को सब कुछ खत्म हो गया था, जब लोग वोट डालने गए थे। जो होना है वह आज होगा...चुनाव के दौरान मैं तनाव में था, लेकिन अब मैंने सब कुछ लोगों पर छोड़ दिया है और मैं उनके जनादेश को स्वीकार करूंगा...
जम्मू कश्मीर में मतगणना के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। श्रीनगर क्षेत्र के वोटों की गिनती डल झील किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और उसी परिसर में स्थित सेंतूर होटल में होगी। श्रीनगर सीट पर 24 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बारामूला सीट पर भाग्य आजमा रहे 22 उम्मीदवारों के लिए पड़े वोटों की गिनती डिग्री कालेज बारामूला में होगी। अनंतनाग-राजौरी सीट पर भाग्य आजमा रहे 20 उम्मीदवारों के वोटों की गिनती दो स्थानों पर होगी।
अनंतनाग-कुलगाम-शोपियां के 11 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती अनंतनाग डिग्री कालेज में होगी। राजौरी-पुंछ के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के वोटों की गिनती पोस्ट ग्रेजुएट कालेज राजौरी में होगी। जम्मू सीट के वोटों की गिनती मौलाना आजाद मेमोरियल कालेज और पालीटेक्निक कालेज जम्मू में होगी। जम्मू संसदीय क्षेत्र में 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। उधमपुर कठुआ क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे 12 उम्मीदवारों के लिए वोटों की गिनती डिग्री कालेज कठुआ में होगी। विस्थापित मतदाताओं के वोटों की गिनती महिला कालेज गांधी नगर जम्मू के अलावा नई दिल्ली में स्थापित मतगणना केंद्र में होगी।
जम्मू-कश्मीर में तीन संसदीय सीटों ऊधमपुर-कठुआ, बारामूला और अनंतनाग-राजौरी पर ही सभी की नजरें टिकी हुई हैं। तीनों सीटों का चुनाव परिणाम पूरे प्रदेश की राजनीति को प्रभावित करेगा। ऊधमपुर सीट पर भाग्य आजमा रहे डॉ. जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के चौ. लाल सिंह के बीच सीधी टक्कर रही है। चौ. लाल सिंह भी दो बार इसी क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2014 में जब डॉ. जितेंद्र पहली बार इस सीट से जीते थे तो उस समय लाल सिंह कांग्रेस में थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था।
जम्मू-कश्मीर में साल 1996 के बाद इस बार प्रदेश में रिकार्ड 58.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। श्रीनगर सीट पर 38.49, बारामूला में 59.10, अनंतनाग राजौरी सीट पर 55.40 प्रतिशत, जम्मू और ऊधमपुर-कठुआ में क्रमश: 72.22 और 68.23 प्रतिशत मतदान हुआ। बारामूला में 17.30 लाख में से 10.22 लाख, अनंतनाग-राजौरी सीट पर 18.30 लाख में से 10.13 लाख मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। ऊधमपुर संसदीय सीट पर 16.23 लाख मे से 11.08 लाख मतदाओं ने मतदान किया।
डॉ. जितेंद्र सिंह ऊधमपुर-डोडा से, नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बारामूला से, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। डा. जितेंद्र सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी चौ. लाल सिंह से कड़ा मुकाबला करना पड़ा है। बारामूला और अनंतनाग में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिला है। उमर की पीपुल्स कान्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन, निर्दलीय इंजीनियर रशीद से कड़ी टक्कर मिल रही है। अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेकां उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद लारवी और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार जफर इकबाल में त्रिकोणीय मुकाबला है। जफर इकबाल को भाजपा का समर्थन है।
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को पांच संसदीय क्षेत्रों की मतगणना में 100 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य तय होगा। इनमें विशेषकर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह सहित दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है। प्रदेश में मतगणना के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। एक केंद्र नई दिल्ली में है जहां विस्थापित कश्मीरी मतदाताओं के वोटों की गिनती होगी।
त्रिकोणीय मुकाबले में लेह जिले से भाजपा के ताशी ग्यालसन, कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल के साथ कारगिल से इकलौते संयुक्त निर्दलीय उम्मीदवार हाजी हनीफा जान चुनाव मैदान में हैं। कारगिल जिले से क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने मिलकर अपना निर्दलीय उम्मीदवार ही मैदान में उतारा है। तीन उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में करीब 72 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था।
लद्दाख में मतगणना को लेकर लोगों में उत्साह के चलते प्रशासन ने लेह व कारगिल में परिणाम के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए स्क्रीनें लगाई हैं। सूचना विभाग के कार्यालयों से भी चुनाव के परिणाम की घोषणा होगी। मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र रखने वालों को ही मतगणना केंद्रों के अंदर जाने दिया जाएगा। लद्दाख के लेह व कारगिल में वोटों की गिनती की प्रक्रिया पर कैमरे की पैनी नजर रहेगी।
लद्दाख के लेह व कारगिल जिलों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ी लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या देश में सबसे कम है। लद्दाख की इकलौती लोकसभा सीट के लिए 1.32 लाख वोटों की गिनती की जानी है। ऐसे में खासे आसार हैं कि दोपहर तक मतगणना का परिणाम आ सकता है।
ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र में हुए लोकसभा चुनाव में 11 लाख मतदाताओं द्वारा ईवीएम में बंद किए गए फैसले का आज खुलासा हो जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, पूर्व सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह सहित 10 अन्य उम्मीदवारों के अगले पांच साल के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। हालांकि, इस बार भी पूर्व के चुनाव की तरह मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच ही लगभग तय है।
लोकसभा चुनाव 2024 की ऊधमपुर सीट को लेकर अगर बात करें तो इस बीजेपी ने डॉ. जितेंद्र सिंह मैदान में हैं, वो ऊधमपुर लोकसभा सीट से साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह मैदान में है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 370 हटने के बाद पहली बार हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर हर कोई उत्साहित है।
