Srinagar: कुपवाड़ा में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, तीन की मौत; जानिए डॉक्टर ने क्या कहा
Jammu Kashmir उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सोमवार तड़के एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। जन्म के चंद घंटों के बाद तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि जीवित बचे शिशु की भी हालत नाजुक है। उसे श्रीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले महिला को उप जिला अस्पताल कुपवाड़ा भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में श्रीनगर लाया गया।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सोमवार तड़के एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। जन्म के चंद घंटों के बाद तीन बच्चों की मौत हो गई। जीवित बचे नवजात की भी हालत नाजुक है। उसे शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान के झेलम वैली कॉलेज अस्पताल बेमिना में भर्ती कराया गया है।
कुपवाड़ा के चिकित्सा अधीक्षक डा. मोहम्मद शफी ने बताया कि एक साथ चार बच्चों के प्रसव का मामला यदाकदा ही सामने आता है। ऐसे बच्चों का जीवित रहना भी कई बार कठिन होता है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के साथ सटे केरन सेक्टर में रहने वाली एक गर्भवती महिला को रविवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर उसके स्वजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केरन पहुंचे थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला को जिला अस्पताल कुपवाड़ा भेजा गया
वहां मौजूद डॉक्टरों ने महिला की जांच की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे उप जिला अस्पताल कुपवाड़ा में भेज दिया गया। महिला रविवार की आधी रात के बाद स्वजन के साथ उपजिला अस्पताल कुपवाड़ा पहुंची थी।
यह भी पढ़ें: Jammu: दशहरा में कार्यक्रम को देखते हुए यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव, आज जलेगा रावण
सोमवार तड़के करीब दो बजे डॉक्टरों ने उसका प्रसव कराया। उसने तीन बेटों और एक बेटी को जन्म दिया। उसका प्रसव डा. शाजिया, नर्स रजिया और दायी जमरुदा की देखरेख में हुआ। डॉ. शफी के मुताबिक सभी नवजातों का वजन सामान्य से कम था।
तीन बच्चों की मौत, चौथे शिशु को श्रीनगर में अस्पताल में किया गया भर्ती
उन्हें उसी समय डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया। आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की गईं, लेकिन कुछ ही घंटे बाद तीन बच्चों की मृत्यु हो गई। चौथे शिशु को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उसकी मां संग श्रीनगर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।