Jammu Kashmir Holiday: नए साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, 5 दिसंबर को अवकाश नहीं; कुल 28 मिलेगी छुट्टी
जम्मू-कश्मीर सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। केंद्र शासित प्रदेश में कुल 28 छुट्टियां होंगी जिसमें से 4 कश्मीर संभाग और 3 जम्मू संभाग के लिए हैं। 8 स्थानीय अवकाश और 4 सीमित अवकाश भी घोषित किए गए हैं। हालांकि 5 दिसंबर को पूर्व सीएम शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती पर अवकाश नहीं होगा।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों के कैलेंडर को जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव एम राजू की तरफ से जारी आदेश के तहत साल 2025 के लिए सरकारी कार्यालय और शैक्षिक संस्थानों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में साल 2025 में 28 छुट्टियां होंगी। वही कश्मीर संभाग में संभागीय चार छुट्टियां होंगी। जम्मू संभाग में तीन छुट्टियां होंगी।
प्रदेश में आठ स्थानीय अवकाश होंगे, जबकि चार सीमित अवकाश होंगे। शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती पर पांच दिसंबर को अवकाश घोषित नहीं किया गया है। बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेकां-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनने के बाद पांच दिसंबर के अवकाश की संभावना जताई जा रही थी।
पांच दिसंबर को अवकाश करने का प्रस्ताव भेजा
नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने पांच दिसंबर के अवकाश को बहाल करने का मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था। गत पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा था कि मंत्रिमंडल ने पांच दिसंबर को अवकाश करने का प्रस्ताव भेजा है।
उन्होंने उम्मीद जताई थी कि अगले वर्ष 2025 में पांच दिसंबर को अवकाश होगा लेकिन जारी कैलेंडर में अवकाश नहीं है।
जम्मू कश्मीर में पहला अवकाश 6 जनवरी को
वहीं जारी कैलेंडर में साल 2025 में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहला अवकाश 6 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर होगा तो 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस पर केंद्र शासित प्रदेश का आखिरी अवकाश होगा।
जम्मू संभाग के स्थानीय छुट्टियों में 13 जनवरी को लोहड़ी, 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव और 14 मार्च को होली शामिल है। स्थानीय छुट्टियों में 5 अप्रैल को जम्मू जिला में मेला बाबू फोर्ट, 10 अप्रैल को जम्मू जिला में महावीर जयंती, 18 अप्रैल को जम्मू जिला में गुड फ्राइडे होगा।
सीमित अवकाश में जम्मू संभाग में 29 अप्रैल को श्री परशुराम जयंती, 11 जून को संत कबीर जयंती, 16 जून को श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस और 9 अगस्त को रक्षा बंधन शामिल है।
यह भी पढ़ें- 'अफसोस! पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के बाद भी...', CM उमर अब्दुल्ला ने उठाया नवयुग टनल का मुद्दा, जताई ये बड़ी इच्छा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।