Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 08:15 AM (IST)

    Jammu Kashmir Encounter शोपियां के मुंझ मार्ग इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए हैं और उनकी शिनाख्त की जा रही है।

    Hero Image
    शोपियां के मुंझ मार्ग इलाके में मुठभेड़।

    जम्मू, आनलाइन डेस्क। जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के अनुसार, शोपियां के मुंझ मार्ग इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े तीन आतंकवादी इस मुठभेड़ में मारे गए हैं और इनकी शिनाख्त की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों के छुपे होने की मिली थी सूचना 

    जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को शोपिया के इस इलाके में आतंकियों के छीपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस के साथ सुरक्षाबल की टीम ने जांच अभियान चलाया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। 

    दो आतंकियों की हुई पहचान

    एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि तीन स्थानीय आतंकवादियों में से 2 की पहचान हो गई है। एक आतंकी की पहचान शोपियां के लतीफ लोन के रूप में हुई है, जो एक कश्मीरी पंडित कृष्ण भट की हत्या में शामिल था। जबकि दूसरा आतंकी की पहचान उमर नजीर के रूप में हुई है। उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। उनके पास से एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुई है।

    कुछ दिन पहले भी शोपियां में हुई थी मुठभेड़

    बता दें कि कुछ दिन पहले भी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के वाथू शिरमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था और बैरिकेटिंग कर दी थी। सुरक्षा कर्मियों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए पूरे इलाके को घेर लिया था।

    यह भी पढ़ें- डीएनए बदल चीन की बेरहम सुपरसोल्जर बनाने की तैयारी, विशेषज्ञों ने कहा फिलहाल यह दूर की कौड़ी

    यह भी पढ़ें- Fact Check : पीएम मोदी की 30 साल पुरानी इस तस्‍वीर में अमित शाह नहीं, संघ के प्रचारक हैं