Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anantnag Encounter: सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो जवान बलिदान; 2 नागरिक सहित छह घायल

    Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के जिला अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो जवान बलिदान हो गए। दो नागरिकों सहित छह घायल हो गए। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंके और स्वचालित हथियार से फायरिंग की। सेना के जवानों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है। आतंकियों के बच निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 10 Aug 2024 10:35 PM (IST)
    Hero Image
    Jammu Kashmir News: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो जवान बलिदान।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के गंगरमुंड-कोकरनाग में शनिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए। दो नागरिकों सहित 6 लोग घायल हो गए। घायल जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है।अनंतनाग के एक वन क्षेत्र में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ हो गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य सुरक्षाबलों ने आतंकियो को घेर लिया और दोनों तरफ से देर शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी। अनंतनाग से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को आज सुबह अपने तंत्र से सूचना मिली थी कि आतंकियों को एक दल दल कोकरनाग में गडोल आहलन के ऊपरी हिस्से में देखा गया है।

    जवानों पर फेंका ग्रेनेड, स्वचालित हथियारों से फायरिंग

    पुलिस ने सूचना मिलते ही सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। दोपहर दो बजे के करीब जब जवान तलाशी लेते हुए गगरमुंड इलाके में पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों ने उन्हें देख लिया।

    आतंकियों ने जवानों पर पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। इसमें दो जवान बलिदान और चार जवान घायल हो गए। घायल जवानों की हालत नाजुक है। 

    आतंकियों की संख्या दो से तीन

    अन्य जवानों ने अपने घायल साथियों को वहां से हटाते हुए ,आतंकियों पर जवाबी प्रहार किया। इसके साथ ही वहां मुठभेड़ शुरू हो गई जो देर शाम तक मुठभेड़ जारी रही। 

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि दोनों घायल जवानों को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आतंकियों की संख्या दो से तीन है।

    यह भी पढ़ें- Baba Amarnath: श्रद्धालुओं की कम संख्या के चलते जम्मू से नहीं रवाना हुआ जत्था, 14 अगस्त को होगी छड़ी मुबारक रवाना

    आतंकियों के बच निकलने के सभी रास्ते बंद

    उन्होंने बताया कि जिस इलाके में यह मुठभेड़ हो रही है, वहां शाम को मौसम में बिगड़ गया था, इसलिएआतंकियों को मार गिराने में समय लग रहा है। आतंकियों के बच निकलने के सभी रास्तों को बंद किया जा रहा है।

    यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि गडोल में ही बीते वर्ष सितंबर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ में सेना का एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक डीएसपी बलिदानी हुए थे।

    कुछ दिनों से इन इलाकों में घूम रहे थे आतंकी

    इस मुठभेड़ में एक स्थापीय आतंकी मारा गया था। इस बीच,पुलिस ने जिला कठुआ की उच्च पर्वतीय इलाकों में सक्रिय चार विदेशी आतंकियों के स्कैच जारी कर, प्रत्येक पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है।

    पुलिस के अनुसार, यह आतंकी बीते कुछ दिनों से मच्छेड़ी, लोई मल्हार, बनी और सरथल के इलाके में घूम रहे हैं। इन्हें वहां कुछ ढोकों में भी देखा गया है।

    यह वही आतंकी हैं जिन्होंने आठ जुलाई को बदनौटा में सैन्य दल पर हमला किया था। हमले में पांच जवान बलिदानी हुए थे। पुलिस ने प्रत्येक आतंकी पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है।

    यह भी पढ़ें- रियासी से कश्मीर तक रेल सेवा 15 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद, दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज पर दौड़ेंगी ट्रेनें