Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए पीडीपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, महबूबा मुफ्ती ने 11 नामों का किया एलान

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 10:16 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पीडीपी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम हैं। महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों का एलान किया है। इससे पहले पार्टी ने दो लिस्ट जारी कर दी हैं। पीडीपी ने सांबा से राजेंद्र सिंह मानस और जम्मू-ईस्ट से आदित्य गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए महबूबा मुफ्ती ने 11 नामों का किया एलान

    जेएनएन, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पीडीपी ने 11 नए नामों का एलान किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पार्टी ने तीसरे चरण के लिए प्रत्याशियों का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरी लिस्ट में ये नाम शामिल

    पीडीपी की तीसरी सूची में 11 नाम शामिल हैं। जिनमें सांबा से राजेंद्र सिंह मानस, जम्मू साउथ आर.एस पुरा से नरेंद्र शर्मा, बहू से वीरेंद्र सिंह, जम्मू-पूर्व से आदित्य गुप्ता, जम्मू पश्चिम से रजत गुप्ता, जम्मू-उत्तर से दर्शन मंगोत्रा, वानी से रोमेश कुमार वर्मा, बिलावर से अख्तर अली, बसौली से जोगिंदर सिंह, हीरानगर से विशाल सलगोत्र और विजयपुर से बच्चन लाल का नाम शामिल हैं।

    दूसरी लिस्ट में थे ये नाम शामिल

    इससे पहले पीडीपी ने गुरुवार को दूसरी लिस्ट में चार प्रत्याशियों का एलान किया था। इनमें मंसूर अहमद वानी, खान साहब विधानसभा से, फिरदौस अहमद मीर, करनाह विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद रफीक राथर बारामूला विधानसभा क्षेत्र से और इरफान लोन सोपोर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

    पहली लिस्ट में थे 17 नाम

    • मोहम्मद खुर्शीद आलम - ईदगाह
    • शेख गौहर अली- जदीबल
    • मोहम्मद इकबाल ट्रंबो- चानापोरा
    • बशीर अहमद मीर- गांदरबाल
    • सैयद मुनात्ज़िर मेहदी- बडगाम
    • जावैद चौधरी- सुरेनकोटे
    • महरूफ खान- मंढेर
    • फारूक इंकलाबी- गुलाबघर,
    • सैयद माजिद शाह- कलाकोते-सुंदरवणी
    • हक नवाज- नौशेरा
    • मास्टर तजादुक हुसैन- राजौरी
    • गुफ्तार अहमद चौधरी- बुद्धल
    • कमर हुसैन चौधरी-थन्नामंडी
    • सैयद तजामुल इस्लाम- बांदीपोरा
    • अब्दुल हक खान- लोलाब
    • बशारत बुखारी-वागूरा-क्रेरी
    • जावेद इकबाल गनी- पट्टन