Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Election 2024: गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला, पूर्व CM के सामने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने की घोषणा

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 02:47 PM (IST)

    Jammu Kashmir Election 2024 जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने बयान का ही खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा कि था जब तक जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश रहेगा तब तक हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने आज घोषणा कर दी कि वे गांदरबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद मौजूद रहे।

    Hero Image
    J&K Election 2024: गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला।

    एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

    यह घोषणा लोकसभा सदस्य सैयद रुहुल्लाह मेहदी और एनसी के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने रविवार को उमर अब्दुल्ला और एनसी के वरिष्ठ नेता और अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद मियां अल्ताफ अहमद की उपस्थिति में की।

    वहीं, इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बना रहा तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन अब उन्होंने घोषणा की है कि वे गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बार सांसद बने हैं उमर अब्दुल्ला

    उमर अब्दुल्ला 2009 से 2015 तक जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। वह तीन बार लोकसभा सांसद बने हैं। उन्होंने 2008-2014 तक गांदरबल सीट का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं, 2014-2019 तक बीरवाह विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया है।

    यह भी पढ़ें- J&K Election: नेकां के मेनिफेस्टो पर भड़के कश्मीरी हिंदू, शंकराचार्य पर्वत को तख्त-ए-सुलेमान बताने पर आक्रोश