Srinagar Boat Accident: हादसे के तीन दिन बाद भी झेलम नदी में लापता तीन लोगों का अब तक नहीं मिला कोई सुराग
श्रीनगर में आज से तीन दिन पहले झेलम नदी में एक नाव पलटने से तीन लोग लापता हो गए थे। एनडीआरएफ और पुलिस के गोताखोरों को इन सभी का अभी तक कोई सुागर नहीं ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। श्रीनगर के गंडबल इलाके में तीन दिन पहले मंगलवार को नौका पलटने से झेलम नदी में लापता हुए दो बालक समेत तीन लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। गुरुवार को भी एनडीआरएफ, पुलिस के गोताखोर दल, मार्कोज तथा स्थानीय तैराक तलाशी अभियान में जुटे रहे, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली।
दूसरी ओर लापता लोगों के परिवार वालों का सब्र टूटते जा रहा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। झेलम में नौका पलटने की घटना में अभी तक दो जुड़वा भाई और उनकी मां समेत कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोगों को बचाया गया है। जबकि दो स्कूली बच्चों समेत तीन लोग लापता हैं।
घटना के तुरंत बाद से उनकी तलाश में एनडीआरएफ, पुलिस के गोताखोर दल, मार्कोज तथा स्थानीय तैराक लगे हुए हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। इन तीन लापता लोगों में स्थानीय निवासी शौकत अहमद शेख, उसका दस वर्षीय पुत्र फाजिक शौकत और दस वर्षीय एक और बालक फरहान नसीर पर्रे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Jammu Crime News: सावधान! फोन पर बातों-बातों में निजी जानकारी देना पड़ा भारी, एक झटके में बैंक खाते से 50 हजार छूमंतर
दुर्घटना स्थल से आगे काफी दूर तक तलाशी ली गई। गुरुवार दोपहर बाद श्रीनगर में हुई तेज बारिश के चलते कुछ देर के लिए अभियान रोक दिया गया था, लेकन वर्षा थमते ही तलाशी फिर शुरू कर दी गई। लेकिन देर शाम तक खोजी दल को कोई सफलता नहीं मिलता था।
प्रशासन ने इस घटना में अपनी जानें गंवा चुके मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है। मंडलायुक्त वीके बिधूरी तथा डीसी श्रीनगर डा. बिलाल मोहिद्दीन भट ने बुधवार को गंडबल का दौरा कर दुर्घटना में लापता हुए तीन लोगों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान की समीक्षा की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।