Jammu-Kashmir: सेना को सलाम! हालातों से जूझते हुए जवानों ने गर्भवती महिला को समय रहते पहुंचाया अस्पताल, बचाई मां और बच्चे की जान
Jammu-Kashmir उत्तरी कश्मीर के मोनाबल (कुपवाड़ा) में वीरवार को सेना की 30 आरआर के जवानों ने हिमपात के दौरान एक गर्भवती महिला को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उसकी और उसके बच्चे की जान बचा ली। हिमपात के कारण कुपवाड़ा के भीतरी इलाकों मे अधिकांश सड़कें बंद हो गई जिससे वाहनों का आवागमन थम गया था। ऐसे में आर्मी ने महिला की मदद के लिए कदम बढ़ाए।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के मोनाबल (कुपवाड़ा) में वीरवार को सेना की 30 आरआर के जवानों ने हिमपात के दौरान एक गर्भवती महिला को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उसकी और उसके बच्चे की जान बचा ली।
हालात नहीं थे उचित
बचावकर्मियों का एक दल के साथ मोनाबल पहुंचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।