Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Election: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, रविन्द्र रैना बोले- कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Wed, 03 May 2023 05:00 AM (IST)

    पार्टी के वरिष्ठ नेता जिलों के दौरे कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करेंगे।मंडल स्तर तक कार्यशालाओं के दौरान तैयार होने वाले कार्यकर्ता मई महीनें के दूसरे पखवाड़े में अपने अपने इलाकों में पंद्रह दिन का प्रवास करेंगे।

    Hero Image
    Jammu Election: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, रविन्द्र रैना बोले- कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर में जनाधार बढ़ाने के लिए जमीनी सतह पर गतिविधियां तेज कर संसदीय, विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होगी। जनहित के मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाने के लिए पार्टी जिला, मंडल स्तर पर कार्यशालों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के वरिष्ठ नेता जिलों के दौरे कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करेंगे।मंडल स्तर तक कार्यशालाओं के दौरान तैयार होने वाले कार्यकर्ता मई महीनें के दूसरे पखवाड़े में अपने अपने इलाकों में पंद्रह दिन का प्रवास करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने के साथ लोगों के बीच जाकर उनका विश्वास जीतने की दिशा में कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना व संगठन महामंत्री अशोक कौल की देखरेख में चलाई जाएगी।

    जम्मू के साथ कश्मीर में भी पार्टी गतिविधियों को तेजी देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना मंगलवार दोपहर को कश्मीर पहुंच गए हैं। रविन्द्र रैना कश्मीर के अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान तीन जिलों में पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों को तेज देंगे। इस दौरान वह छह मई तक श्रीनगर, अनंतनाग व कुलगाम जिले के दौरे कर वहां पर पार्टी नेताओं से संसदीय चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।

    इस दौरान रैना इन तीन जिलों के निवासियों से भेंट कर उनकी मुश्किलों के बारे में जानकारी लेंगे। रैना से पहले गत दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, संगठन महामंत्री अशोक कौल, महासचिव सुनील शर्मा व विबोध गुप्ता भी कश्मीर दौरा कर चुके हैं।

    प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना का कहना है कि भाजपा किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है। पार्टी गतिविधियों को निरंतर तेजी देने की दिशा में काम हो रहा है। पार्टी कार्यकर्ता संसदीय, स्थानीय निकाय व विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी कर रहे हैं। इन तैयारियों को धार देने के लिए पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के लिए इस महीने कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें सिखाया जाएगा कि उन्हें किस तरह से लोगों के बीच जाकर भाजपा की रीति, नीति, मोदी सरकार की उपलब्धियों व जन केंद्रित योजनाओं के बारे में जागरूक करना है।

    रैना ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोगों ने अपने भविष्य की बेहतरी के लिए भाजपा से बड़ी उम्मीदें लगाई हैं। लोगों के इस विश्वास से भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले हर चुनाव में कामयाबी हासिल करेगी। लोगों के बीच जोरशोर से काम कर रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल उंचा है। उनकी हिम्मत बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता भी अब लगातार जमीनी सतह पर दौरे करेंगे।