Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में गर्मी से मिलेगी राहत, आज दिनभर छाए रहेंगे बादल; कई जगहों पर होगी झमाझम बारिश

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:56 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में अगले 72 घंटों में आंशिक बादल छाने और बारिश की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 29 मई की शाम से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा जो 3 जून तक जारी रहेगा। बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिलेगी। जम्मू में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में आज कई जगहों पर बारिश की संभावना है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अगले 72 घंटों के दौरान आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश होगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को पसीने छुड़ा देने वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

    मौसम विभाग के अनुसार 29 शाम से ही मौसम के मिजाज बदलना शुरू हो जाएंगे। फिर 30 और 31 मई को कहीं-कहीं बारिश होगी तथा आसमान में बादल छाए रहेंगे। यह सिलसिला तीन जून तक जारी रहेगा।

    बारिश की वजह से गर्मी से मिली राहत

    इसी बीच सुबह से ही जम्मू में आसमान साफ रहा। तेज धूप निकलने से दोपहर के समय लोगों के पसीने छूटे। शाम को आंशिक बादल छाए और कुछ समय के लिए हल्की हवाएं भी चलीं, लेकिन गर्मी से राहत नहीं दिला पाई। जम्मू का अधिकतम तापमान 39.0 तथा न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विगत शनिवार को बारिश और आंधी के बाद से मौसम में बदलाव हुआ था। उससे पहले जम्मू में पारा 41 डिग्री को पार कर चुका था। एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हुई है और बारिश होने से राहत की उम्मीद बंधी है। श्रीनगर समेत क्षेत्र में दिनभर शुष्क मौसम के बीच तेज धूप रही।

    बीते कल हुई वर्षा ने लू का प्रकोप कम कर दिया। गर्मी से झुलस रहे लोगों को थो़ड़ी राहत मिल गई। श्रीनगर में 26.6 डिग्री तापमान रहा। गत मंगलवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ तूफान, वर्षा व ओलावृष्टि ने उत्तर से लेकर दक्षिणी कश्मीर तक तांडव मचा दिया।

    श्रीनगर समेत कई क्षेत्रों में सैकड़ों मकानों की छत उड़ाकर ले गई। तेज आंधी के चलते दक्षिणी कश्मीर के त्राल क्षेत्र में एक पेड़ के नीचे दब जाने से महिला की जान भी चली गई।

    comedy show banner
    comedy show banner