कश्मीर में आतंक के खिलाफ SIA का बड़ा एक्शन, अनंतनाग-कुलगाम सहित पांच जगहों पर मारे छापे
जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने कश्मीर प्रांत के पांच जिलों - अनंतनाग कुलगाम शोपियां सोपोर और बांदीपोरा में छापेमारी की है। यह कार्रवाई आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने आतंकी फंडिंग और युवाओं की भर्ती से जुड़े मामलों की जांच के लिए की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छापेमारी से संबंधित अपडेट लगातार दिए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कश्मीर प्रांत के अतंर्गत पांच जिलों में राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने छापामारी की है। इन जिलों मे अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, सोपोर और बांदीपोरा शामिल हैं। ये छापामारी कश्मीर में आतंकी हिस्सा को बढ़ावा देने, आतंकी फंडिंग और आतंकियों की भर्ती से संबंधित मामले में की जा रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला में, एसआईए ने रफियाबाद और सोपोर इलाकों में तलाशी ली। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पडापोरा बदसगाम इलाके में भी तलाशी ली गई।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में भी, एसआईए के अधिकारियों ने जिले के कलाम इलाके में तलाशी ली। ये तलाशी गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले की एसआईए की जांच का हिस्सा थी। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
यूएपीए के तहत, जांच एजेंसी गिरफ्तारी के 180 दिनों के भीतर आरोपपत्र दाखिल कर सकती है और अदालत को सूचित करने के बाद अवधि बढ़ाई जा सकती है। इसमें अधिकतम सज़ा मृत्युदंड और आजीवन कारावास है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।