आतंकवाद के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस का कड़ा एक्शन, श्रीनगर में तीन आतंकी कमांडरों की संपत्ति जब्त
श्रीनगर पुलिस ने पाकिस्तान में छिपे तीन कश्मीरी आतंकी कमांडरों की बडगाम स्थित संपत्ति को कुर्क किया। यह कार्रवाई यूएपीए के तहत की गई। ये आतंकी युवाओं को भर्ती करने और हथियार जुटाने में शामिल थे। कुर्क की गई संपत्तियों में जमीन मकान और व्यावसायिक परिसर शामिल हैं जिन्हें सरकार की अनुमति के बिना न बेचा जा सकता है न खरीदा जा सकता है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने पाकिस्तान में छिपे बैठे तीन कश्मीरी आतंकी कमांडरों की बडगाम में स्थित कृषि भूमि और आवासीय परिसंपत्तियों की बुधवार को कुर्की की। इन तीनों के खिलाफ यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत की है।
उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश प्रशासन ने वर्ष 2020 से जम्मू कश्मीर में आतंकियों व अलगाववादियों के पारिस्थितिक तंत्र के समूल नाश का एक अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत आतंकियों और अलगाववादियों व उनके साथियों की परिसंपत्तियों काे भी जब्त किया जा रहा है।
तीन आतंकी कमांडरों की परिसंपत्तियां जब्त
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज जिन तीन आतंकी कमांडरों की परिसंपत्तियों को जब्त किया गया है। उनमें जिला बडगाम के हरवनी खानसाहब का रहने वालामंजूर अहमद चोपान उर्फ रईस पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन चोपान, चेवा बडगाम का रहने वाला मोहम्मद युसुफ मलिक उर्फ मौलवी पुत्र अब्दुल रहीम मलिक और और नागबल ाखाग बडगाम का बिलाल अहमद वानी उर्फ उमर पुत्र गुलाम अहमद वानी शामिल हैंं।
प्रवक्ता ने बताया कि यह तीनों पहले कभी बडगाम और श्रीनगर में ही सक्रिय थे। सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के बीच अपनी जान बचाने के लिए यह सीमा पार भाग गए।
पीओके में छिपे हैं आतंकी
यह गुलाम जम्मू कश्मीर में छिपे हुए हैं और वहां से इंटरनेट व अन्य माध्यमों के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकी नेटवर्क चला रहे हैं। यह स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती करने व कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकानों का बंदोबस्त करने, उनके लिए हथियार व अन्य साजो सामान जुटाने के षडयंत्र में लगे हुए हैं।
यह तीनों सीमा पार से इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों के जरिए अपने सथानीय नेटवर्क के साथ लगातार संपर्क में हैं। यह सीमा पार से कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के लिए हथियार भी पहुंचाते हैं और गुलमर्ग- उड़ी के रासते कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों के लिए गाइड काभी बंदोबस्त करते हैं।
कार्यकारी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ एक्शन
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों संग कार्यकारी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इन तीनों आतंकियो की संपत्ति की कुर्की की है।
मंजूर अहमद चोपान एक व्यावसायिक परिसर और दो मंजिला मकान, मोहम्मद यूसुफ उर्फ मौलवी की पांच कनाल 13 मरला जमीन व दो मंजिला आवासीय मकान और बिलाल अहमद वानी उर्फ उमर की 19.5 मरला भूमि की कुर्की की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों को सरकार की अनुमति के बिना न कोई बेच सकता है,न खरीद सकता है और इनमें किसी प्रकार का बदलाव कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।