Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुलाम कश्मीर जल्द हमारे पास होगा', भाजपा नेता का बड़ा दावा; कहा- लोग आजाद होने के लिए उठा रहे आवाज

    Updated: Sun, 27 Oct 2024 01:55 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के भारत विलय दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कहा कि वर्ष 1947 से पहले के जम्मू कश्मीर को एकीकृत करने का लक्ष्य ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के भारत विलय दिवस के उपलक्ष्य में मिठाई खिलाते पार्टी के कार्यकर्ता l (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक कौल ने शनिवार को कहा कि गुलाम जम्मू कश्मीर का जल्द ही भारतीय कश्मीर के साथ एकीकरण होगा। उन्होंने कहा कि गुलाम जम्मू-कश्मीर के भारत विलय के लिए संसद में पारित प्रस्ताव को केंद्र सरकार पूरा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर के भारत विलय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में अशोक कौल ने कहा कि एलओसी के पार जो जम्मू-कश्मीर है, जिसे पाकिस्तान ने अपना गुलाम बना रखा है, वहां लोग अब पाकिस्तान से आजाद होने के लिए आवाज उठा रहे हैं। वहां के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई बार मदद का आग्रह कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 से पहले के जम्मू कश्मीर को एकीकृत करने का लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा।

    'महाराजा हरि सिंह ने सूझबूझ से लिया था निर्णय'

    कौल ने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ जम्मू-कश्मीर के विलय का निर्णय पूरी सूझबूझ औार दूरदर्शिता के साथ लिया था। यह एक ऐतिहासिक समझौता है, लेकिन अनुच्छेद 370 और 35 ए के कारण इस समझौते को पूरी तरह लागू नहीं किया जा रहा था। अब यहां एक ही संविधान है। जम्मू कश्मीर के मौजूदा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू कश्मीर विधानसभा के सदस्यों ने पहली बार भारतीय संविधान के तहत शपथ ग्रहण की है।

    विलय दिवस पर कही ये बाद

    भाजपा के संगठन महामंत्री ने कहा कि विलय दिवस हमें आजादी के बाद से जम्मू- कश्मीर में आए बदलाव का याद दिलाता है। आज पूरे प्रदेश में अवकाश है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें पाकिस्तान द्वारा कबाइलियों के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर पर किए गए हमले, जम्मू कश्मीर में लूटमार ,जम्मू कश्मीर में लोगों के कत्ल की तरफ दिलाता है।

    यह भी पढ़ें- पागल की तरह घूमते शख्स से मिले सामान को देख चौंक गई पुलिस, सेना का अधिकारी बता बुक किया था होटल

    '...तो कश्मीर आज पाकिस्तान में होता'

    उन्होंने कहा कि अगर महाराजा हरि सिंह उस समय विलय का फैसला नही लेते तो जम्मू कश्मीर आज पाकिस्तान का एक उपनिवेश होता। जम्मू कश्मीर की जनता के पास कोई मौलिक और संवैधानिक अधिकार नहीं होता बल्कि वह गुलाम नागरिकों की तरह जिंदगी बसर कर रहे होते।

    जम्मू कश्मीर का वह हिस्सा जो पाकिस्तान ने 1947 में हथिया लिया था, आज पाकिस्तान का एक उपनिवेश ही है और वहां लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग करते हुए, 1947 से पहले के जम्मू कश्मीर के एकीकरण के जरिए भारतीय मुख्यधारा का हिस्सा बनने की बात कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- खस्ताहाल प्रदर्शन से हताश कांग्रेस में सिर फुटव्वल, नेताओं ने विकार रसूल वानी पर लगाए गंभीर आरोप